पीयू से सम्बद्ध महाविद्यालयों में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 27 तक बढ़ी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के संस्थागत भूतपूर्व /कैरी फॉरवर्ड/ B.Ed / M.Ed/ बीपीएड / बीएससी कृषि एवं एमएससी कृषि तृतीय सेमेस्टर सत्र 2019 से 21 तथा एलएलबी, बीबीए, बीसीए प्रथम तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाने की तिथि 7 जनवरी से 27 जनवरी तक रहेगी l विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने, सत्यापन संशोधन एवं ऑनलाइन किए गए आवेदन पत्रों को महाविद्यालयों द्वारा समस्त शुल्क 2 फरवरी तक लॉग इन से ऑनलाइन विश्वविद्यालय के खाते में जमा करने की तिथि 28 जनवरी से 2 फरवरी 2021 तक रहेगी l विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी, नामांकन पत्र एवं शुल्क सत्यापन करने की तिथि 3 फरवरी से 8 फरवरी तक रहेगी l विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं l यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विद्यार्थियों की मांग पर लिया है। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक श्री वी.एन.सिंह ने दी है।
Comments
Post a Comment