18 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जौनपुर में जन संबाद करेंगे
जौनपुर । कांग्रेस पार्टी के संगठन को बूथ स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर संगठन सृजन बैठकें करने के अभियान के तहत जनपद जौनपुर में कल 18जनवरी 21को जिला कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा संगठन सृजन बैठक आयोजित है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
हम बूथ स्तर पर कांग्रेस विचारधारा के विस्तार के लिए एकत्रित होकर बैठक कर रहे हैं। देश की एकता अखंडता और लोकतंत्र की बहाली के लिए कांग्रेस विचारधारा का प्रचार प्रसार बहुत आवश्यक है क्योंकि कुछ सांप्रदायिक ताकतें देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती हैं। जिसे पूरी तरह से जनता से साझा किया जाना आवश्यक हैं कि किस प्रकार से भाजपा सरकार देश व प्रदेश के युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर, दलित समाज के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं।
Comments
Post a Comment