पीयू परिसर में परीक्षा फार्म भरने की तिथि 17 तक बढ़ी
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में संस्थागत /बैक/ स्पेशल बैक पेपर परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जाने की तिथि अब 17 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने विद्यार्थियों की मांग पर लिया है। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक श्री वी.एन.सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि परीक्षा फार्म भरने की तिथि 17 जनवरी 2021, परीक्षा शुल्क जमा करने तिथि 18 जनवरी, परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी और शुल्क रसीद जमा करने की तिथि 21 जनवरी और विभाग द्वारा फार्म सत्यापन करने की तिथि 23 जनवरी निर्धारित की गई है।
Comments
Post a Comment