12 जनवरी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आयेंगे जौनपुर , जाने क्या है कार्यक्रम



जौनपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 12 जनवरी को जनपद जौनपुर में आने की स्वीकृति दे दी है । वह निगोह के श्रीराम डिग्री कॉलेज आदमपुर परिसर में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. पारसनाथ यादव की जयंती कार्यक्रम में भाग लेंगे। पार्टी नेतृत्व के निर्देश के बाद जिला इकाई तैयारियों में जुट गई है। जिला प्रशासन से कार्यक्रम के लिए अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है। अनुमति की सूचना लखनऊ पार्टी कार्यालय को भेज दिया गया है। 
सपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे पारसनाथ यादव का पिछले वर्ष जून में निधन हो गया है। उनके निधनोपरान्त हुए उप चुनाव में सपा के बैनर तले स्व पारस नाथ के बड़े पुत्र मल्हनी के विधायक है।  जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने बताया कि 12 जनवरी को श्रीराम डिग्री कॉलेज में कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। उनकी ओर से सहमति मिल चुकी है। जिला प्रशासन से मिलकर अन्य अनुमति सहित अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.