अच्छे दिन आ गये: आज फिर पड़ी मंहगाई की मार 100 के करीब पहुंच गयी पेट्रोल की कीमत


देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। मंगलवार को पेट्रोल-डीजल एक बार फिर महंगा हो गया। पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे से 25 पैसे तक बढ़ोत्तरी हुई है, तो वहीं डीजल में 24 से 25 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85.20 प्रति लिटीर रुपये हो गई है और डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को फिर बढ़ोत्तरी की है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 85.20 रुपये, 91.80 रुपये, 86.63 रुपये और 87.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि इन शहरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.38 रुपये, 82.13 रुपये, 78.97 रुपये और 80.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

नोएडा में पेट्रोल 84.83 रुपये, लखनऊ में 84.75 रुपये, पटना में 87.71 रुपये, चंडीगढ़ में 82.04 रुपये, बेंगलुरु में 88.07 रुपए और रांची में 83.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि डीजल नोएडा में 75.83 रुपये , लखनऊ में 75.75 रुपये, पटना में 80.52 रुपये, चंडीगढ़ में 75.13 रुपये, बेंगलुरु में 79.94 रुपए और रांची में डीजल का दाम 79.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


गौरतलब है कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू कर दिए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमते लगभग दोगुनी हो जाती हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना बदलती हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS से भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर कीमत पता कर सकते हैं।

इसके अलावा https://www.iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx इस लिंक के माध्यम से आप देश के 41 शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

पुलिस अधीक्षक ने आठ उपनिरीक्षको का तबादला करते हुए पांच थानो के बदले प्रभारी देखे सूची

भारत में यूपी के जौनपुर की बहू बनी पाकिस्तान की बेटी,जल्द पहुंचेगी अपने ससुराल,मौलानाओ ने कराया निकाह

दिन दहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने प्रधानाचार्य को गोलियों से भून कर उतार दिया मौत के घाट पुलिस बदमाशो की तलाश में जुटी