Posts

Showing posts from December 15, 2020

फर्जी सम्पादक व फर्जी पत्रकार भेजे जाएंगे जेल

Image
नई दिल्ली। डिजिटल मीडिया के इस युग में न्यूज़ पोर्टलों की बाढ़ सी आ गई। ज्यादातर न्यूज़ पोर्टल व यूट्यूब न्यूज़ चैनलों के संचालकों ने खुद को सम्पादक घोषित कर रखा है तथा फर्जी प्रेस कार्ड भी जारी कर रहे हैं। ऐसे मामलों की गम्भीरता को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (RNI) सख्ती से निपटने जा रही है। सोशल साइट न्यूज़ पोर्टल व यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल बनाकर स्वयं को सम्पादक लिखने वाले जालसाजों पर केस दर्ज कर जेल भेजे जाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। मंत्रालय का स्पष्ठ कहना है कि प्रेस कार्ड को जारी करने का का अधिकार सिर्फ RNI रजिस्टर्ड समाचार पत्रों के सम्पादक को ही है तथा ऐसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल जो मिनिस्ट्री ऑफ ब्रॉडकास्ट से मान्यता प्राप्त हैं वह भी जारी कर सकते हैं। अब सरकार द्वारा अभियान चलाकर फर्जी सम्पादकों पर नकेल कसी जाएगी और उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी। मंत्रालय के एक अधिकारी द्वारा बताया गया कि "न्यूज़ पोर्टल या यूट्यूब न्यूज़ चैनल बनाकर आप खबरों को तो दिखा सकते हैं इसका मतलब यह नही हुआ कि आप एक पंजीकृत मीडिया संस्थान हो, आप प्रेस कार्ड जारी करने का अधि...

धरती में कम्पन से प्रशासनिक अधिकारियों में हडकंप, निरीक्षण को पहुंची टीम

Image
वाराणसी। सारनाथ के एक विशेष क्षेत्र में सोमवार को दिन भर रह-रह कर हो रहे भूकंपीय कंपन को लेकर आखिरकार प्रशासनिक महकमा भी सक्रिय हो गया। डीएम वाराणसी के निर्देश पर मंगलवार की दोपहर टीम ने क्षेत्र में डेरा डाला और जांच पड़ताल शुरू की। एसडीएम सदर अमृता सिंह के साथ ही कम्पन वाले स्थल का निरीक्षण करने पहुंंची सारनाथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की टीम ने कम्पन स्थल पर निरीक्षण किया। सारनाथ में लगभग पचास मीटर के दायरे में कम्पन वाले स्थल का निरीक्षण करने पहुंंचे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की टीम ने मौके का जायजा लेने के साथ ही प्रभावित लोगों और भूकंपीय अनुभव को महसूस करने वालों से बातचीत कर धरती कांपने के वजहों की पड़ताल की। इस दौरान लोगों ने टीम से अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी चिंता जाहिर की। लोगों के अनुभव सुनकर अधिकारी भी इस दौरान हैरान और परेशान नजर आए। वहीं जल निगम की अवर अभियंता मनीष मौर्य के अनुसार प्लांट की मशीन में कम्पन नहीं है। भूमिगत बिछाई गई पेयजल पाइप के आस पास के पत्थर और मिट्टी काफी दूरी तक सरक गयी होगी उसकी वजह से भी कम्पन हो सकता है। हालांकि, यह सब जांच के बाद ...

सबका साथ का नारा देने वालों ने छोड़ा किसानों का साथ, अखिलेश का भाजपा पर हमला

Image
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विश्वास का दावा करने वालों ने किसानों से नाता तोड़ लिया है। बीस दिन से धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों की बात सुनने के बजाय भाजपा अब उनके आंदोलन में फूट डालने की कोशिश कर रही है। मंगलवार को एक बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में असहमति बड़ा अपराध बन गई है। विपक्ष उसको फूटी आंखो नहीं सुहाता है। लोकतंत्र की मान्यताओं में उसका विश्वास नहीं हैं। देश का अन्नदाता अपनी मांगों को लेकर 20 दिनों से आंदोलित है। भाजपा सरकार उनकी सुनने के बजाय अपनी बात मनवाने की जिद पकड़कर बैठी है। भाजपा ने किसानों के बीच फूट डालने और आंदोलन को बदनाम करने का भी अभियान छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन ने भाजपा के ”सबका साथ, सबका विश्वास” नारे की भी पोल खोल दी है। भाजपा का झूठा नारा सिर्फ लोगों को गुमराह करने के लिए ही है। अगर ऐसा नहीं होता तो शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों व राजनीतिक दलों पर बर्बर पुलिसिया हमला नहीं कराया ...

सीएम योगी का फैसला, यूपी की 10 नगर पालिकाओं का बढ़ेगा दायरा

Image
सरकार प्रदेश का शहरी दायरा और बढ़ाने जा रही है। करीब 32 बड़े गांवों को नगर पचायत का दर्जा दिया जाएगा। करीब 10 नगर पंचातयों का सीमा विस्तार किया जाएगा। धार्मिक नगरी अयोध्या के बाद चित्रकूट को नगर निगम बनाने की तैयारी है। करीब 10 नगर पालिका परिषदों की सीमा बढ़ाने पर काम चल रहा है। नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है और इसी माह कैबिनेट में रखे जाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बेहतर नागरिक सुविधाएं लोगों को देना चाहते हैं। प्रदेश के बड़े-बड़े गांवों की आबादी तो बढ़ गई है, लेकिन जरूरत के मुताबिक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसलिए बड़ी ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देकर उनमें विकास की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के आधार पर नगर विकास विभाग ने जिलों से इस संबंध में प्रस्ताव मांगा था। नगर पंचायत बनाने या फिर सीमा विस्तार पर लोगों से अब सुझाव व आपत्तियां मांगी जा रही हैं। यह सुझाव व आपत्तियां संबंधित जिलों के डीएम के यहां ली जा रही हैं। इनका निस्तारण करने के बाद इन प्रस्तावों को कैबिनेट मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। रामनेहीघाट बारा...

एक जनवरी से बदल जाएंगे चेक से भुगतान करने के नियम, लागू होगा ये नया सिस्टम

Image
नए साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी, 2021 से चेक पेमेंट से जुड़े नियम बदल जाएंगे। इसके तहत 50,000 रुपये से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (सकारात्मक भुगतान व्यवस्था) लागू होगा। देश में तेजी से बढ़ते बैंकिंग धोखाधड़ी रोकने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह अहम फैसला लिया था। आइए जानते हैं कि नई व्यवस्था लागू होने से चेक से भुगतान करने या लेने में क्या बदलाव होने जा रहा है। क्या है पॉजिटिव पे सिस्टम पॉजिटिव पे सिस्टम एक स्वचालित टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा। इसके तहत, जो व्यक्ति चेक जारी करेगा, उन्हें इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से चेक की तारीख, लाभार्थी का नाम, प्राप्तकर्ता और पेमेंट की रकम के बारे में दोबारा जानकारी देनी होगी। चेक जारी करने वाला व्यक्ति यह जानकरी एसएमएस, मोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग या एटीएम जैसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से दे सकता है। इसके बाद चेक पेमेंट से पहले इन जानकारियों को क्रॉस-चेक किया जाएगा। अगर इसमें कोई गड़बड़ी पाई जाएगी चेक से भुगतान नहीं किया जाएगा और संबंधित बैंक शखा को इसकी जानकरी दी जाएगी। नए नियम के तहत ...

डालिम्स स्कूल का तोहफा:एक जनवरी से दो माह फ्री आंनलाइन चलेगी कक्षायें

Image
जौनपुर। डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में नन्हे मुन्ने बच्चो को अनोखा तोहफा देने जा रही है। यह स्कूल बच्चो को जहां कोविड-19 से बचाने की अनोखी पहल करने करने जा रहा है वही अभिभावको के जेब का बोझ हल्का करने की योजना बनायी गयी है। इस अभियान के तहत गरीबो के बच्चे भी हाईप्रोफाईल कांवेन्ट स्कूल का पैटर्न पर शिक्षा की व्यवस्था किया है। दरअसल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नये सत्र में स्कूलों में नन्हे मुन्ने बच्चो का स्कूलों दाखिला होनो मुश्किल हो गया है, अभिभावक अपने लाडलो के भविष्य को लेकर चिंतित हो गये है। अभिभावको की इस विकराल समस्यो को देखते हुए डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा ने एक नयी योजना बनायी है। स्कूल के संचालक डा0 अब्दुल कादिर खान और डारेक्टर जारिया जैनब ने बताया कि डालिम्स स्कूल हमाम दरवाजा नये वर्ष में 3 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चो के लिए एक जनवरी से दो महीने के लिए आंनलाइन कक्षाएं फ्री में चलाने का निर्णय लिया है। इसका लाभ उठाने के लिए 31 दिसम्बर तक अपने बच्चो का रजिस्ट्रेशन आपको   : http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx    इस वेबसाइट पर कर...

सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का भन्डाफोड़, पांच गिरफ्तार

Image
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कराई जा रही दिल्ली पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का उत्तर प्रदेश की मेरठ एसटीएफ की टीम ने भंडाफोड़ किया है। एसीएफ ने गिरोह के सरगना सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे नकल कराने के उपकरणों सहित 1.23 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। मुखबिर के हवाले से अहम सुराग मिलने पर एसटीएफ के महानिरीक्षक अभिताभ यश के निर्देशन में एसटीएफ मेरठ के अधीक्षक कुलदीप नारायण एवं प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह सिसौदिया द्वारा एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अभिसूचना संकलन व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बृजेश कुमार ने इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार व सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की थी। सोमवार शाम एक टीम ने कनखल थाने की पुलिस को साथ लेकर परीक्षा केंद्र के पास बद्री विहार कॉलोनी में छापा मारा। एक घर से पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उन्होंने पैसे लेकर नकल कराने की बात कुबूल की। गिरफ्तार अभियुक्तों की शिनाख्त अंकुर कुमार पुत्र मेघराज निवासी सहारनपुर यूपी, राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार...

प्रधानमंत्री मुर्दाबाद वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे के साथ बीमा कर्मचारियों का प्रदर्शन

Image
  जौनपुर। जीवन बीमा कार्यालय (एल आई सी) पर आज कर्मचारीयों ने आल इन्डिया इन्श्योरेन्स इम्पलाई एशोसियेसन के आह्वान पर वेतन बृद्धि एवं पेन्सन सुधार की मांग को लेकर कार्यालय में ताला बन्दी करके मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी किया।  नारेबाजी करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि वेतन बृद्धि कोई भीख नहीं है वह हमारा अधिकार है जो हमें हर हाल में मिलना चाहिए। हमें वेतन के साथ वोनस भी दिया जाना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि दमन के दम पर बीमा दफ्तर नहीं चलेगा।  कर्मचारियों ने अपने नारे में प्रधानमंत्री मुर्दाबाद एवं वित्त मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाये। और ऐलान किया कि अभी तो ये अंगणाई है आगे और लड़ाई के तहत 22 दिसम्बर 20 को और बड़ा प्रदर्शन किया जायेगा इसके बाद भी सरकार ने नहीं सुना तो आल इंडिया नेतृत्व के आह्वान पर बड़ा आन्दोलन संभावित है। 

पत्रकार को मुकदमे में फर्जी फंसाए जाने पर पत्रकारों में भड़का आक्रोश

Image
एस डीएम को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की मांग  की केराकत । केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुर्तजाबाद निवासी  पत्रकार राजेन्द्र विश्वकर्मा को एक मुकदमे में  फर्जी  फंसाए जाने पर तहसील के पत्रकारों में  आक्रोश  मंगलवार को भड़क उठा। पत्रकारों  ने पुलिस की इस कार्यशैली की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक को देकर निष्पक्ष जांच कर निर्दोष पत्रकार को मुकदमे से बरी करने की मांग किया।    जौनपुर प्रेस क्लब केराकत तहसील इकाई के अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी की अध्यक्षता  व महामंत्री योगेन्द्र यादव के संचालन  में एक बैठक हुई।जिसमें  पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए  कहा कि केराकत पुलिस  ने जो एक सम्मानित पत्रकार राजेन्द्र विश्वकर्मा को  एक मुकदमे फर्जी नामजद किया है ।वह क्षम्य नहीं  है। अब्दुल हक अंसारी के नेतृत्व में  पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश पाठक को एक ज्ञापन दिया। दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि भ्रष्टाचार निर्मूलन समिति के राष्ट्री...

हाय रे मंहगाई रूकने का नाम नहीं ले रही, फिर बढ़ गया गैस सिलेंडर का दाम

Image
देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले बिना सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की है। वहीं पांच किलोग्राम के छोटू सिलिंडर के दाम 18 रुपये बढ़ा दिए गये है। जबकि 19 किलोग्राम के सिलिंडर की कीमत में 36.50 रुपये की वृद्धि की गई है। बता दें कि तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। इडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट को देखें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। जबकि पहले इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी। इसी तरह 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में भी वृद्धि हुई है। देश की राजधानी दिल्ली में दाम बढ़कर 1296 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता और मुंबई में इसकी कीमत 55 रुपये बढ़कर 1351.50 और 124...

सरदार पटेल को ऐसे मिली सरदार की उपाधि जाने पूरा वाकया

Image
  कपिल देव मौर्य  जौनपुर।  लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 70वीं पुण्यतिथि है। आजादी के बाद सरदार पटेल को गृह मंत्री बनाया था। भारत में सभी छोटी और बड़ी रियासतों का भारत में विलय कराने में सरदार पटेल की भूमिका अहम रही। सरदार पटेल की उपलब्धियों के लिए देश उनको याद करता है। सरदार पटेल 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाद में जन्मे थे। उनके पिता का नाम झावेर भाई और माता का नाम लाडबा पटेल था। 1897 में 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की। वल्लभ भाई की शादी झबेरबा से हुई और पटेल जब सिर्फ 33 साल के थे, तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया। सरदार पटेल की पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बता बताते हैं। इन बातों के बारे में कम ही जानते होंगे। -पहाड़ों की रानी मसूरी का देश को आजादी दिलाने वाले नायकों से गहरा नाता था। देश को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल को यह जगह काफी पसंद थी। लौह पुरुष अपने जीवनकाल में कई बार मसूरी गए। मसूरी में वह हैप्पीवैली स्थित बिरला हाउस और कैमल्स बैक रोड स्थित पदमपत सिंघानिया के कमला कैसेल ...

कृषि बिल के खिलाफ खुले हर तरफ मोर्चे,सपा सहित समाज सेवी किसानों के साथ दिखे

Image
जौनपुर : क़ृषि बिल को लेकर दिल्ली की सरहद पर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। किसान हर हाल में बिल वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो दूसरी ओर केंद्र सरकार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस बीच किसानों के समर्थन में देश के अलग-अलग शहरों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। एक तरफ समाजवादी पार्टी ने पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन किया तो दूसरी ओर वाराणसी में एक समाजसेवी गंगा की लहरों के बीच खड़े होकर मौन सत्याग्रह किया। सत्याग्रह शुरू करने से पहले प्रवीण ने बताया कि किसान अपनी फसल के न्यूनतम मूल्य के लिए पिछले 19 दिनों से दिल्ली के बार्डर पर आंदोलन कर रहा है। इस ठण्ड में बुज़ुर्ग किसान भी अपनी जगह पर अपने हक़ के लिए डटे हैं। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि उनके मज़बूत प्रधानमंत्री उन्हें उनका हक़ दे सकते हैं। प्रवीण कुमार ने बताया कि हमारी संवेदनाएं हैं। उनके साथ हैं और पूरा देश भी कि‍सानों के समर्थन में है। किसानों के समर्थन में आज हमने एक दिन के मौन व्रत के प्रण लिया है जो गंगा में खड़े होकर प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र में कर रहा हूँ, ताकि उन तक आवाज़ पहुंचे और वो अप...