Posts

Showing posts from December 14, 2020

पिस्तौल के साथ शादी डान्सर अब पहुंचे हवालात के पीछे

Image
जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस एवं ए0ओ0जी0  की संयुक्त टीम ने  बोड़सर के एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल के साथ नाचने व हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों अभियुक्तों को  दो पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।  पुलिस सूत्र के अनुसार प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस  मुखबिर की सूचना पर मुर्खा नहर पुलिया के पास चन्दवक पुलिस व एस ओ जी टीम  के सहयोग से गत 8 दिसम्बर 20 को थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बोड़सर के  एक शादी समारोह में अवैध  असलहा लहराने संबंधी वायरल वीडियो होने पर कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त 1. शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह नि0 पक्खनपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, 2. अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है । अभियुक्त शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह के कब्जे से एक अवैध  पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर के कब्जे से एक अवैध  पिस्टल

विपणन गुणवत्ता से ही होता है प्रतिस्पर्धात्मक लाभ : प्रो. वेंकटेश

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंधन विभाग  द्वारा सोमवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया l 'विकासवादी  दृष्टिकोण से  ग्राहक मूल्य का नवाचार एवं  विपणन  का  विकास'  विषयक कार्यशाला  के  मुख्य वक्ता गुडगाँव  के ग्रेट लेक्स  इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट  के पीजीपीएम  कार्यक्रम  के  निदेशक एवं आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर के  पूर्व कुलपति प्रो. उमाशंकर वेंकटेश ने कहा की विपणन  व्यवसाय का  ऐसा विषय है जो कंपनी  को  लाभ  देने के  अलावा  लोगों के समस्या का निवारण भी  करता  है। कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मक लाभ का स्रोत कंपनियों के बाहर भी होती है, मगर जरूरी नहीं कि पारंपरिक संसाधन ही प्रतिस्पर्धात्मक का स्रोत रहे। उन्होंने नवाचार और मूल्य में परिवर्तन श्रृंखला की भूमिका के बारे में कार्यशाला में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने  विपणन गुणवत्ता सुधारने के नए-नए तरीके बताएं जिससे कंपनियों को प्रतिस्पर्धात्मक लाभ दिलाने में सफलता मिले सके। कार्यक्रम की  संरक्षिका  एवं  पूर्वांचल  विश्वविद्यालय की कुलपति  प्रो.  निर्मला एस.  मौर्य   ने  कहा 

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को शिकायत के आधार पर अनन्त काल की छुट्टी

Image
जौनपुर। विगत कुछ समय से भ्रष्टाचार सहित अन्य विवादों में घिरे वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल के खिलाफ समाज सेवीयों द्वारा महामहिम राज्य उप्र के यहां शिकायतों का दौर शुरू हो गया है । चर्चा है कि प्रदेश शासन स्तर से आकंठ भ्रष्टाचार में गोते लगा रहे कुल सचिव को  कार्यों में अनियमितता, संबद्धता और सिक्योरटी  भष्टाचार के आरोपों की जांच का आदेश जारी करते हुए उन्हें अनन्त काल के लिये अवकाश पर भेज दिया है।  यह कार्यवाही प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को बीते दिवस जौनपुर आगमन के पश्चात शिकायतों के आधार पर किया गया है। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री के आगमन पर लगातार छुट्टी की शिकायत की गयी जिस पर जिस पर मंत्री ने उक्त कार्यवाही कराते हुए कन्ट्रोलर ऑफ़ एजुकेशन को उनका पूर्ण चार्ज दिया है । कुल सचिव के उपर विश्वविद्यालय में करोड़ोंरुपये घोटाले का आरोप है इस संदर्भ में कांग्रेस के नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र त्रिपाठी द्वारा महामहिम राज्यपाल के पास शिकायती पत्र दिया गया है जिसको संज्ञान लेते हुए गव

मानवता ही सेवा का सबसे बड़ा मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना: प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य कुलपति

Image
जौनपुर । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारियों का पी0 एफ0 एम0 एस0 आधारभूत प्रशिक्षण, इकाई आवंटन पत्र का वितरण एवं गोद लिए गांव के 51 गरीबों को कंबल का वितरण किया गया। अपने संबोधन में कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य ने कोविड-19 में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे गरीबों की सेवा के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मैं अपने वेतन से गरीबों की सदैव मदद करती रहूंगी। कुलपति जी ने गोद ली गई बच्ची कंचन भारती को फल एवं ड्राई फ्रूट की टोकरी एवं कंबल भी प्रदान किया।      वित्तअधिकारी एम0 के0 सिंह ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पी0 एफ0 एम0 एस0 की तैयारियों के बारे में बताया । परीक्षा नियंत्रक एवं प्रभारी कुलसचिव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से प्रेरणा लेकर संपूर्ण वसुंधरा को सवारने का आह्वान किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने किया। रजनीकांत एवं अनिल कुमार मौर्य ने पी0 एफ0 एम0 एस0 का प्रशिक्षण दिया,

आज सूर्य ग्रहण पर राशि के अनुसार करे जाप टल सकता है संकट

Image
साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को आज सोमवार को लगेगा । हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, क्योंकि जब तक सूर्य ग्रहण लगेगा, भारत में रात हो चुकी होगी। यह सूर्य ग्रहण रात 7बजकर 3 मिनट से शुरू होगा और रात 12 बजकर 23 मिनट पर समाप्त हो जाएगा। 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण केवल दक्षिण अमेरिकी देशों जैसे चिली और अर्जेंटीना, अंटार्कटिका, दक्षिण-पश्चिम अफ्रीका के साथ प्रशांत, अटलांटिक और हिंद महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा। वहीं ज्योतिषविज्ञान में इसका पूरा महत्व रहेगा। यह ग्रहण ज्येष्ठा नक्षत्र में पड़ेगा। वृश्चिक राशि में यह सूर्य ग्रहण लगेगा। ज्योतिर्विदों के मुताबित लोगों के जीवन और कई देशों पर इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि 14 दिसंबर को लगने जा रहा सूर्य ग्रहण अत्यंत दुर्लभ है।  ज्योतिर्विदों के मुताबिक सामान्य तौर पर सूर्यग्रहण का प्रभाव ग्रहण से एक सप्ताह पूर्व और एक महीने बाद तक रहता है। कुछ मान्यताओं में 3 महीने तक सूर्यग्रहण का प्रभाव रहने की बात की जाती है।ग्रहण का प्रभाव और संकट टल सकता है।   -“ तमोमय महाभीम सोमसू

पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय “हाउस अरेस्ट”

Image
जौनपुर। केन्द्र सरकार के कृषि बिल के विरोध में आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आगे आयी समाजवादी पार्टी किसानों का समर्थन और साथ देकर उनकी मांगों को उचित बताते हुए आन्दोलन को धार देने का काम कर रही है। इसी क्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर आज भारत बंद का आह्वान कर सभी जिलों के मुख्यालय पर एकत्र होकर सपाईयों द्वारा किसानों के आन्दोलन के समर्थन में अपना विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया गया था । लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह से ही सपा नेताओं को उनके घरों पर पुलिस हिरासत में लेने का उपक्रम शुरू कर दिया गया है। इस क्रम में सपा नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के आवास को पुलिस ने छावनी तब्दील कर भारी संख्या में पुलिस बल के लोगों ने घर से नहीं निकलने दे रहे हैं और उनको हाउस अरेस्ट कर दिया है। इस पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राय ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों से हम सपाई डरने वाले नहीं हैं, सरकार सभी वर्ग का उत्पीड़न कर रही है। इतिहास गवाह है जिस सरकार ने अन्नदाताओं का अपमान किया है उसका प

यात्रियों के लिए बुरी खबर रेल मंत्रालय ने अनारक्षित टिकट पर लगायी रोक

Image
नई दिल्‍ली: रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर है। अभी अनारक्षित टिकट नहीं मिलेंगे। भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकट जारी करने की खबरों को खारिज कर दिया। रेलवे ने कहा है कि सभी एक्‍सप्रेस, क्‍लोन और फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन की नीति में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल सभी ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित ट्रेनें ही चलेंगी। रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि जोन रेलवे को अनारक्षित टिकट जारी करने की छूट प्रदान की गई है। इसके मुताबिक, कुछ जोन में सिर्फ सब-अर्बन ट्रेंस और सीमित लोकल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को अनारक्षित टिकट जारी किए जाएंगे। रेल मंत्रालय ने बताया कि अभी तक की नीति के अनुसार, फिलहाल सभी मेल एक्‍सप्रेस स्‍पेशल ट्रेनें, फेस्टिवल स्‍पेशल और क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों की तरह चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों के लिए अभी सिर्फ रेलवे की तरफ आरक्षित श्रेणी के टिकट ही जारी किए जा रहे हैं। अभी कुछ जोन में सिर्फ सब-अर्बन और सीमित संख्‍या में लोकल पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों के लिए अनराक्षित टिकट जारी करने की इजाजत है। रेल मंत्रालय ने कहा