कानून व्यवस्था में नाकाम पुलिस की बौखलाहट का राजधानी में हुआ खुला प्रदर्शन

लखनऊ। राजधानी में भाजपा कार्यालय के सामने महिला के आत्मदाह की घटना का खामियाजा विधानभवन और हजरतगंज क्षेत्र में मंगलवार को पहुंचने वाली महिलाओं को भुगतना पड़ा। वारदात से बौखलाई राजधानी की कमिश्ररेट वाली पुलिस ने महिलाओं की जबरन धर-पकड़ शुरू कर दी। आती- जाती महिलाओं को रोककर उनकी तलाशी ली गई कि कहीं उनमें से कोई आत्मदाह करने तो नहीं जा रही है। कानून-व्यवस्था पर लगातार नाकाम दिखाई दे रही योगी सरकार की पुलिस अब बौखलाहट का प्रदर्शन करने लगी है। मंगलवार की दोपहर विधानभवन के पास भाजपा कार्यालय के सामने जब महिला ने आत्मदाह को अंजाम दिया तो पुलिस के पास उसे बचाने के लिए पर्याप्त इंतजाम भी नहीं था लेकिन हादसे के बाद पुलिस अफसरों की नींद टूटी और उन्होंने महिलाओं की धर-पकड़ का ऐलान कर दिया। इसके बाद तो हजरत गंज चौराहे से लेकर विधानभवन और बापू भवन चौराहे तक जो भी महिला आती- जाती दिखाई दी उसे महिला पुलिसक र्मियों ने जबरन रोक कर तलाशी ली। महिला पुलिसकर्मियों के इस अप्रत्याशित व्यवहार का कई महिलाओं ने विरोध भी किया। पुलिसकर्मी उस रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं को रोक कर उनकी तला...