विपक्षी दबाव के बाद सीएम योगी का एक्शन, हाथरस के डीएम और एसपी हुए सस्पेंड

लखनऊ: पिछले चार दिनों से हाथरस कांड को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई योगी सरकार ने आखिरकार हाथरस के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के खिलाफ बडा एक्शन लेते हुए उन्हे निलंबित कर दिया है। अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना भूमिका पर लगातार सवाल उठ रहे थे। पूरे मामले में हाथरस के जिलाधिकारी प्रवीण कुमार और एसपी ने जिस तरह से कार्रवाई की उसके बाद से विपक्ष लगातार योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा था। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार पर तो गैंगरेप पीड़िता के परिवार ने गंभीर आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता के परिजनों ने प्रशासन पर धमकाने और दबाव डालने का आरोप लगाया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। बताते चलें कि दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले हाथरस में गत 14 सितंबर को एक दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ था। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने युवती का गला दबाया और कहा तो यह भी जा रहा है कि उसकी रीढ़ की हड्डी भी तोड़ दी थी। वारदात के बाद वह एक हफ्ते से ज्यादा बेहोश रही थी। हालत खराब होने के बाद किशोरी को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां 29 सितम्बर को उसकी मौत...