शनिवार 26 सितम्बर को सीएम उप्र उप चुनाव के प्रचार हेतु आ रहे है जौनपुर

जौनपुर । प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 26 सितम्बर 2020 को लखनऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह 12.20 बजे मल्हनी विधानसभा क्षेत्र स्थित सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ पहुचेंगे। अपरान्ह 12.30 बजे से 01.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ में आयोजित सभा में भाग लेंगे। 01.35 बजे सनबीम स्कूल कुल्हनामऊ हेलीपैड पहुचेंगे। 01.40 बजे राजकीय हेलीकैप्टर द्वारा हेलीपैड से देवरिया के लिए प्रस्थान करेंगे।