थाना मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में हुईं लूट ने खोला कानून व्यवस्था के राज

जौनपुर। जनपद के थाना मुंगराबादशापुर क्षेत्र स्थित ग्राम समसापुर में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर आज दिन दहाड़े असलहा की नोक पर हुईं लूट ने यह संकेत दिया है कि अभी अपराधियों में पुलिस का की दहशत कायम नहीं है ।अपराधी बेखौफ हो कर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना के बाबत अपर पुलिस अधीक्षक ने जारी अपने बयान में बताया है कि तीन की संख्या में बदमाश ग्राहक सेवा केन्द्र मे घुसे और असलहा लगा कर वहां पर रखे 28 हजार 800रुपये लेकर फरार हो गये है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांचोपरान्त मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया है। घटना के अनावरण हेतु टीम गठित कर दिया गया है जल्द अपराधी पुलिस की हिरासत में नजर आयेंगे। पुलिस टीम ने दविश शुरू कर दिया है। इसके पहले बदलापुर में व्यक्ति को जिन्दा जलाने से लेकर जनपद मुख्यालय पर गोलियों की तड़तड़ाहट ने जिले की कानून व्यवस्था को सवालों के कटघरे में खडा किया है। ये घटनायें नये पुलिस अधीक्षक के लिए जबरजस्त चुनौती मानी जा रही है।