जमीनी विवाद में चटक रही है लाठियां पुलिस धनोपार्जन में जुटी

जौनपुर। जनपद में जिला प्रशासन की लापरवाहियों एवं पुलिस में धनोपार्जन की बढ़ती प्रवृत्ति के चलते जनपद में भूमि विवादो में बाढ़ सी आ गयी है। जिसके कारण लगभग प्रतिदिन लाठियां चटक रही है और खून की होलियां नजर आ रही है। घटना के बाद अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए पुलिस को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई कर जिम्मेदारी की इतिश्री समझ लेते हैं। यहाँ बता दे कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही कह दिया था कि पुलिस जमीनी विवाद में हस्तक्षेप नहीं करेगी राजस्व के लोग इसका निस्तारण कराये जरूरत पड़ने पर हमारी सहायता ले सकते है। लेकिन समाज में जमीन कब्जा होने की दशा में तत्काल पुलिस की गुहार लगाई जाती है जिसका फायदा उठाते हुए थाने दार एक पक्ष से मोटी रकम लेकर उसे कब्जा का छूट दे रहे हैं जिसके कारण रोज फौजदारियां और हत्यायें हो रहीं हैं । ताजा मामला थाम जफराबाद क्षेत्र के गोपीपुर गांव का है। यहां पर जमीन कब्जा को लेकर 27अगस्त को जम कर लाठियां चली महिलाएं बच्चे मारे गये कई लोग रक्त रंजित हुए। इसमें एक सप्ताह पूर्व पीड़ित थाने पर गया लेकिन थाने दार त...