मोदी सरकार के ये मंत्री आज हो गये कोरोना संक्रमण से संक्रमित

राजनीति पर कोरोना संकट बढ़ता जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह, कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा और पूर्व सीएम सिद्दारमैया के बाद अब केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उनकी मंगलवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को अपनी कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया। उनकी कोरोना जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इसके पहले उनके कर्मचारी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। ऐसे में उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। इसी के मद्देनजर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया। इसके पहले बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी धर्मेंद्र प्रधान शामिल नहीं हुए थे।