मै निर्दोष हूँ, मझे फंसाया गया है - लाल कृष्ण आडवाणी

आज दिया सीबीआई कोर्ट में बयान लखनऊ। पूर्व गृह मंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को बाबरी विध्वंस केस में सीबीआई की विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपना बयान दर्ज कराया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘मैं निर्दोष हूं. मैं किसी भी घटना में शामिल नहीं था.’ कोर्ट में बयान दर्ज कराते हुए आडवाणी ने कहा कि तत्कालीन केंद्र सरकार के इशारे पर मुझे साजिशन फंसाया गया है। इससे पहले गुरुवार को सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बयान दर्ज कराया था. उन्होंने कोर्ट से खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे. यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है और मुझे फर्जी तरीके से फंसाया गया है. इसके अलावा जोशी ने सीबीआई के सभी आरोपों को सिरे से नकाराते हुए गवाहों के बयान को भी झूठा बताया है। भाजपा के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी ने साथ ही कोर्ट से कहा कि सबूत के तौर पर पेश वीडियो कैसेट से छे...