कोरोना संक्रमण से जिले में मरने वालों की संख्या पहुंची 13, बचने के लिए मास्क और दो गज दूरी है जरूरी

जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अब 895 पहुंच गयी है। आज फिर 45 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिले में अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है । सरकारी आंकड़े के अनुसार इस संक्रमण से पीड़ित 672 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घरों को जा चुके हैं। 210 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसमें 3 का उपचार इलाहाबाद, 5 का वाराणसी मे 2 का लखनऊ में, 1 मिर्जापुर, 1 आजमगढ़ तथा 198 का उपचार जौनपुर में किया जा रहा है। आज मिले पाजिटिव मरीजों में 14मरीज रिपिटेड है। प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए जनपद वासियों को हिदायत दी है कि मास्क पहनकर रहे और एक दूसरे से दूरी बना कर रहे।