सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ 156 (3 ) के राष्ट्र द्रोह का परिवाद दाखिल
जौनपुर। जनपद की दीवानी न्यायालय में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गाँधी तथा कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन के खिलाफ 156 (3) के तहत राष्ट्रद्रोह का अपराधिक परिवाद सीजेएम की न्यायालय में आज दाखिल किया गया है। वाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता सुरेन्द्र सिंह का आरोप है कि राहुल गाँधी तथा कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन ने कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने एवं चीनी के मुद्दे को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। इससे हम समर्थको की भावनाओं को ठेस पहुंची है। कांग्रेस पार्षद जाकिर हुसैन द्वारा जारी एक आडियो वायरल है जिसमें उनके द्वारा भड़काऊ बयान राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में आता है। इस परिवाद को न्यायालय कितनी गम्भीरता से लेगा यह तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन दीवानी न्यायालय के कई अधिवक्ताओं ने इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया एक खेल मानते हैं। एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि दीवानी अदालतो में वकालत कर रहे कुछ अधिवक्ता गण ऐसे है जो आये दिन किसी न किसी मुद्दे पर इस तरह का वाद दाखिल करते रहते है ताकि सुर्खियों में बने रहे।