कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के उपचार में उजागर हुईं सरकारी लापरवाही

जौनपुर । जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के उपचार एवं खान पान के व्यवस्था के सच का पोल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चांदपुर में भर्ती किये गये मरीजों ने गत सोमवार यानी 25 मई को खोल कर रख दिया। अव्यवस्था से नाराज़ मरीज आइशोलेसन वार्ड से निकल कर बाहर मुख्य द्वार पर आ गये और घन्टो हंगामा किया यहाँ तक कि सरकारी कर्मचारियों से काफी नोक झोंक भी किया और सीधे जिला प्रशासन को सवालों के कटघरे में खडा करते हुए कहा कि इस अव्यवस्था में उपचार कराने वाले प्रवासी मरीज कोरोना संक्रमण से तो बाद में मरेगे पहले तो भूख प्यास और बदइन्तजामी से उनकी मौत हो सकती है। आइशोलेसन वार्ड में इलाज करा रहे मरीजों ने जिला प्रशासन को सवालों के कटघरे में खडा करते हुए कहा कि कि कोरोना पीड़ित मरीजों का ठीक से उपचार नहीं किया जा रहा है महज एक गोली सुबह के समय मरीजों को दे दी जाती है इसके बाद मरीजों को कोई पूछने वाला नहीं है। साथ ही यह भी आरोप जड़ा कि अस्पताल में मरीजों को थर्ड क्वालिटी का खाना दिया जा रहा है जिसे नहीं खाया जा सकता है लेकिन मजबूरी में जान बचाने के लिए मरीज खा रहे है। जो खाना म...