कोरोना युग : " चलो चलें गांव की ओर
चीन के बुहान शहर से चला कोरोनावायरस विश्व के 210 देशों में अपना संक्रमण फैला चुका है। विश्व में जिस देश के शासन में सूर्यास्त नहीं होता था। वह ब्रिटेन, विश्व के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका का न्यूयॉर्क , इटली के खूबसूरत शहर लोंबार्डी , स्पेन की राजधानी की आधी आबादी, फ्रांस का पेरिस जहां से फैशन की शुरुआत होती है, ईरान रूस आदि देशों के महत्वपूर्ण शहरों को प्रभावित करता हुआ , भारत के सत प्रतिशत शिक्षित राज्य केरल तथा महानगरों में मुंबई , दिल्ली , कोलकाता , कानपुर , आगरा, नोएडा आदि शहरों को प्रभावित करते हुए पूरे हिन्दुस्तान के शहरों में प्रवेश कर गया ।लेकिन अभी तक जो बचा है वह है भारत की आत्मा जो गांव में निवास करती है। भारत विश्व का दूसरे नंबर का मुल्क है जिसकी जनसंख्या लगभग 135 करोड़ है। 06 लाख 38 हजार गांव है, 5000 कस्बे , तथा 400 बड़े शहरों का भारत है । भारत की अधिकांश जनता लगभग 70 प्रतिशत कृषि कार्