21दिनों से लगातार गरीबों को भोजन करा रहे है सेवा भारती के लोग

जौनपुर । कोविड 19 वैश्विक महामारी के चलते देश में लागू लाक डाऊन के दौरान जनपद में कोई गरीब असहाय भूखा न रहे इसी उद्देश्य को लेकर आर एस एस के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती के तत्वावधान में सेवा रसोई चलाते हुए विगत 21 दिनों से गरीब मजदूर असहाय जनो को भोजन कराने का काम किया जा रहा है। बतादे इस संगठन द्वारा प्रति दिन 7 सौ पैकेट बनवा कर मलीन बस्तियों में भोजन वितरित करने का काम किया जा रहा है। सबसे अहम बात है कि संगठन के लोग गरीबो भोजन देते समय फोटो ग्राफी से परहेज कर लिए है। इनके इस अभियान में एम एल सी बृजेश सिंह प्रिन्सू ने भी अपना योगदान दिया है। पूर्व प्रमुख आशुतोष सिंह, पूर्व रीडर टीडी पीजी कालेज के साथ नवीन सिंह, बबलू दूबे, सिपिन सिंह रघुवंशी , विपिन सिंह सभासद का सेवा रसोई के संचालन में बिशेष योगदान रहता है। तो रसोई के संचालन में डा. संजय पाण्डेय विभाग अध्यक्ष एवं रवि शंकर सिंह महामंत्री, रमेश सिंह मुन्नू सिंह एवं मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह पूरे समय मौजूद रहते है। आज इस रसोई का निरीक्षण करने एव...