लाक डाऊन अवधि में प्राईवेट चिकित्सक फोन पर देंगे चिकित्सकीय परामर्श

जौनपुर। लाक डाऊन अवधि में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राम जी पांडेय ने जनपद के निजी चिकित्सालय में उपलब्ध कराई जा रही आपातकालीन सेवाओं एवं निजी चिकित्सकों की मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनसे इमरजेन्सी सेवायें ली जा सकती है। जिसमें आशादीप हॉस्पिटल अहियापुर हृदय रोग विशेषज्ञ डा. बीएस उपाध्याय का मोबाइल नंबर 9415234391, सुनीता हॉस्पिटल मुरादगंज के डा. आरपी यादव 7979847777, पारसनाथ मेमोरियल हॉस्पिटल विशेषरपुर डा. कैप्टन एके सिंह 9415207378, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल दीवानी कचहरी फिजीशियन विशेषज्ञ डा. स्पृहा सिंह 9754309248, सुदामा हॉस्पिटल मुरादगंज डॉ0 मिथलेश मौर्य 7503302527, ईशा हॉस्पिटल मडि़याहूं पड़ाव डा. रजनीश श्रीवास्तव विशेषज्ञ सर्जन का मोबाइल नंबर 9415207011, आला हॉस्पिटल मछलीशहर पड़ाव पर डा. ए0ए0 जाफरी 9415891235, सिद्धार्थ मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल उमरपुर में डा. लाल बहादुर सिद्धार्थ 7670606060, नारायन नर्सिंग होम बलुआ घाट डा. ए के सिंह सर्जन 8004227001, कुंवर दास सेवाश्रम पचहटिया स्त्री रोग विशेषज्ञ...