Posts

Showing posts from April 16, 2020

बाहर से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आये लोगों ने जिले का किया बंटाधार

Image
     जौनपुर।  कोविड 19 कोरोना के संक्रमण के भय से आज पूरा जनपद दहशत जदा है।  पूरा सरकारी अमला दिन रात जनपद वासियों के सुरक्षा एवं पीड़ितो के उपचार की व्यवस्था में  जूझ रहा है।  पूरी अवाम घरों में अथवा किसी विद्यालय में क्वारंटाइन हो कर कैद है।  इसके लिए यदि कहा जाये कि बाहर से आने वालो ने जनपद में यह स्थिति पैदा की है तो किसी भी नजरिये से अतिशयोक्ति नहीं होगा। क्योंकि जनपद की आबो हवा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित नहीं पाया गया है।  यहाँ  बता दे कि पहला कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज 23 मार्च को जनपद मुख्यालय के मुहल्ला पिरोसोपुर निवासी असहद पाया गया, यह सऊदी अरब से पीड़ित होकर ही आया था। हालांकि अब ठीक होकर अपने घर पर क्वारंटाइन का जीवन व्यतीत कर रहा है।  इसके बाद 2 अप्रैल को  दो व्यक्ति जिले में कोरोना पाजिटिव पाये गये ये दोनो दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज तब्लीगी जमात  शामिल हो कर यहाँ आये थे।  इसमें इस्माइल बंगाल का निवासी है तो यासीन अंसारी रांची झारखंड  ...

निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री प्रक्रिया शर्तों के साथ होगी शुरू

Image
  जौनपुर ।  निबंधन कार्यालय में लेखपत्रों के ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ  शर्तों के साथ प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है।  किसी भी दशा में बिना पूर्व अपॉइंटमेंट के पंजीकरण हेतु कार्यालय में पक्षकारों की उपस्थिति अनुमन्य नहीं होगी। विलेख की तैयारी के पश्चात पक्षकारों से अपेक्षित है कि विलेख की जांच संबंधित कार्यालय को निबंधन सहायक द्वारा करा ली जाए, जिससे आरक्षित समय में पक्षकारों के विलेख के निबंधन का कार्य सुगमतापूर्वक संपादित किया जा सके। कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने तक नकल, मुआयना एवं तलाश के कार्य स्थगित रहेंगे। कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य रहेगा एवं कार्यालय में 5 से अधिक पक्षकारों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस विशेष अवधि में केवल ई-स्टांप के माध्यम से स्टांप शुल्क स्वीकार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त पंजीकरण शुल्क ऑनलाइन जमा किया जाएगा तथा पक्षकारों एवं गवाहों को आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। स्टांप वेंडर एवं वसीका नवीस कार्यालय कैंपस एवं कलेक्ट्रेट/ तहसील परिसर में बैठकर कार...

ध्रुव कुशवाहा ने गरीबों में वितरित किया खाद्यान

Image
   जौनपुर।  कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण काल में गरीबों की मदत के लिए तमाम हाथ आगे आ रहे है।  इसी क्रम में समाज सेवी ध्रुव कुशवाहा ने भी सहयोग के संकल्प में अपनी आहुति देने के लिए अपने परिवार एवं मित्रों के साथ स्वयं के प्रयास से अपने गांव के गरीब परिवारों के लोगों को आट चावल दाल आदि खाद्यान का वितरण किया।  इसमें सबसे खास बात यह थी कि सरकार के निर्देश शोसल डिस्टेन्सिंग का खास पालन किया गया । सभी के स्थानों पर खुद श्री कुशवाहा अपने पत्नी के पहुंच कर खाद्यान देते हुए कहा कि लाक डाऊन अवधि तक गरीबों की सेवा करता रहूँगा। यहां यह भी बता दे कि इनके माध्यम से प्रति दिन लगभग 150 लोगों को लंच पैकेट का वितरण किया जाता है। जो एक समाज सेवी के लिए सराहनीय कदम है।