बाहर से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर आये लोगों ने जिले का किया बंटाधार

जौनपुर। कोविड 19 कोरोना के संक्रमण के भय से आज पूरा जनपद दहशत जदा है। पूरा सरकारी अमला दिन रात जनपद वासियों के सुरक्षा एवं पीड़ितो के उपचार की व्यवस्था में जूझ रहा है। पूरी अवाम घरों में अथवा किसी विद्यालय में क्वारंटाइन हो कर कैद है। इसके लिए यदि कहा जाये कि बाहर से आने वालो ने जनपद में यह स्थिति पैदा की है तो किसी भी नजरिये से अतिशयोक्ति नहीं होगा। क्योंकि जनपद की आबो हवा में रहने वाला कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ग्रसित नहीं पाया गया है। यहाँ बता दे कि पहला कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज 23 मार्च को जनपद मुख्यालय के मुहल्ला पिरोसोपुर निवासी असहद पाया गया, यह सऊदी अरब से पीड़ित होकर ही आया था। हालांकि अब ठीक होकर अपने घर पर क्वारंटाइन का जीवन व्यतीत कर रहा है। इसके बाद 2 अप्रैल को दो व्यक्ति जिले में कोरोना पाजिटिव पाये गये ये दोनो दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज तब्लीगी जमात शामिल हो कर यहाँ आये थे। इसमें इस्माइल बंगाल का निवासी है तो यासीन अंसारी रांची झारखंड ...