वरासत अभियान में 44914 वारिसों का नाम खतौनी में दर्ज, 4फरवरी को तहसील में लगेगा कैम्प

जौनपुर । जनपद में 3442 राजस्व गांव में अविवादित मामलों में वरासत दर्ज करने का अभियान 15 नवंबर से 31 जनवरी तक चलाया गया। इस अभियान में 44914 लोगों के नाम मृतक काश्तकारों के स्थान पर अविवादित मामलो में खतौनी में दर्ज किए गए। कंप्यूटरीकृत खतौनी निकालकर विधायक, सांसदजी, मंत्री के द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर वितरण कराया गया। शेष बचे लोगों को उनके घरों पर खतौनी का वितरण लेखपाल और कानून तहसीलदार व उप जिलाधिकारियों के द्वारा किया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिनेशकुमार सिंह ने बताया कि 16 अक्टूबर 2019 को मेरे द्वारा इस जनपद में कार्यभार ग्रहण किया गया था । तत्पश्चात शिकायतों को सुनने के दौरान कुछ लोगों ने इस प्रकार की शिकायतें की थी कि 15, से 20 सालों पूर्व मृत हुए लोगों के वारिसों का नाम खतौनी में दर्ज नहीं हुए हैं। इन शिकायतों को गंभीरता से लिया गया और माननीय मुख्यमंत्री जी के जो निर्देश हैं कि गरीबों को कोई परेशानी ना हो उनके कार्य आसानी से हो उस...