पुलिसिया प्रताडऩा से युवक ने दी अपनी जान

पुलिस के प्रति स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त, कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों नहीं उठने दिया लाश जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुल्ला टोला मोहल्ले में पुलिस की प्रताडऩा से त्रस्त श्रमिक युवक ने फांसी लगाकर दी जान। मौत के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और डायल 112 के सिपाहियों की गिरफ्तारी व कार्यवाही की मांग करने लगे। पुलिस के घंटों मशक्कत के बाद लाश कब्जे में ली जा सकी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी मो. असलम का 19 वर्षीय पुत्र मो. राजू अपने पिता के साथ रहकर मजदूरी का काम किया करता था। पिता-पुत्र की मजदूरी से मिलने वाली रकम से घर चलाता था। आज शनिवार को पुत्र राजू ने काम पर जाने से मना कर दिया, पिता अकेले ही मजदूरी करने चला गया। सुबह लगभग साढ़े नौ बजे के आसपास राजू गोमती नदी के किनारे बैठकर अपने मोबाइल पर टिक-टॉक वीडियो बना रहा था। उसी समय डायल 112 के पुलिस और होमगार्ड वहां पहुंचकर उसे बताया कि तुम्हारे फोन से लखनऊ किसी लड़की से बात कर ब्लैकमेल किया जा रहा है और तुम्हार...