कानून हाथ में लेने वालों से शक्ति से निपटेगी पुलिस - एडीजी परिक्षेत्र वाराणसी
जौनपुर । अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र वाराणसी बृजभूषण ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से पुलिस शक्ति के साथ निपटेगी । जौनपुर में भ्रमण पर आने के पश्चात पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए । उन्होंने कहा कि 31जनवरी तक सभी पेन्डिग विवेचनाओ को प्रत्येक दशा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है । गैंग द्वारा की गयी अपराधिक घटनाओं में वान्छित सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाये । महिलाओं से जुड़े मामलों में मुकदमा जरूर लिखा जाए । एडीजी ने दावा किया है कि पूरे जोन में एक टीम भावना के साथ काम करते हुए पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने में सफल रही है । भदोही में सीएए के मुद्दे पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनएसए के तहत कार्यवाही की है । पुलिस में करेप्सन रोकने के लिए पूरे जोन में जिला वार एक वाटसप नंबर जारी किया गया है जो पुलिस अधीक्षक के पास होगा इस नंबर पर कॉल नहीं किया जा सकता है । वाटसप पर करेप्सन की सूचना देने पर पुलिस जनो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । जौनपुर का वाटसप नंबर 9580193384