Posts

Showing posts from January 23, 2020

कानून हाथ में लेने वालों से शक्ति से निपटेगी पुलिस - एडीजी परिक्षेत्र वाराणसी

Image
     जौनपुर । अपर पुलिस महानिदेशक परिक्षेत्र वाराणसी  बृजभूषण ने बताया कि  कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों से पुलिस शक्ति के साथ निपटेगी । जौनपुर में भ्रमण पर आने के पश्चात पुलिस लाइन के सभागार में मीडिया से मुखातिब हुए । उन्होंने कहा कि 31जनवरी तक  सभी पेन्डिग विवेचनाओ को  प्रत्येक दशा में पूरा करने का निर्देश दिया गया है । गैंग द्वारा की गयी अपराधिक घटनाओं में वान्छित सभी अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाये । महिलाओं से जुड़े मामलों में मुकदमा जरूर लिखा जाए ।  एडीजी ने दावा किया है कि पूरे जोन में एक टीम भावना के साथ काम करते हुए पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण पाने में सफल रही है । भदोही में सीएए के मुद्दे पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने एनएसए के तहत कार्यवाही की है । पुलिस में करेप्सन रोकने के लिए पूरे जोन में जिला वार एक वाटसप नंबर जारी किया गया है जो पुलिस अधीक्षक के पास होगा  इस नंबर पर कॉल नहीं किया जा सकता है । वाटसप पर करेप्सन की सूचना देने पर पुलिस जनो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी । जौनपुर का वाटसप नंबर 9580193384

सीएए के मुद्दे पर विपक्ष देश में भ्रम फैला कर जनता को गुमराह कर रहा है - विद्या सागर सोनकर

Image
जौनपुर । भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं एम एल सी विद्या सागर सोनकर ने कहा कि कि  एन आर सी और सीएए को लेकर  विपक्षी पार्टीयो के नेताओं द्वारा देश की जनता में  भ्रम फैला कर गुमराह किया जा रहा है । जबकि सच यह है कि इससे देश के किसी भी जाति धर्म के लोगों को कोई नुकसान नहीं होने वाला है । श्री सोनकर ने दावा किया कि सीएए देश के हित में लाया गया कानून है और गत  10 जनवरी 20 से  पूरे देश में प्रभावी हो गया है । हलांकि श्री सोनकर ने क्लाज वार इसके बिषय में जानकारी नहीं दे सके है । यहाँ जनपद में आने पर एक होटल में मीडिया से रूबरू होने के पश्चात इस बिषय पर अपनी बात मीडिया के समक्ष रखा । श्री सोनकर ने यह भी कहा कि एन आर सी  महात्मा गाँधी की सोच को साकार करने के लिए देश की लोकप्रिय केन्द्र सरकार ने लाया और कानून बना दिया है । श्री सोनकर ने कहा कि 2014 में जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप काम कर रही है और 2019 में  दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनने के बाद  सरकार ने एक साल के अन्दर कश्मीर के धारा 370 से लेकर अयोध्या में  राम मंदिर और अब सीएए लाकर यह साबित