केंद्र सरकार ने आजाद भारत किसान को हक़ के लिए सड़क पर ठिठुरने को किया मजबूर - लीलावती कुशवाहा


मऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  के निर्देश पर गांव गांव समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम मधुबनी के  ग्राम गजियापुर,चौहानपुर में किया गया।  कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने एक दोहे से भाषण शुरू किया, टुटेगा जुल्म, तेरी ताकत भी जायेगी,जिसपर तुझे गरूर है वह सत्ता भी जायेगी , आजाद भारत में पहली बार किसानों-मजदूरों को, सत्ता ने मजबुर कर दिया सड़क पर बैठने के लिए ,किसान की आय दोगुनी करते करते करते डीजल, गैस,खाद, बिजली, का दाम बेतहाशा सरकार ने बढ़ा दिया।पूंजीपतियों की आय कई गुना बढ़ गई । सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार किसानों की दुसमन बन बैठी । किसान खेती एवं बेटी दोनों को बचाने के लिए दिन रात ठंड में सड़क पर बैठा है सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने  कहा कि अन्नदाता अपनी किसानी करने के बजाए  दिल्ली की सीमाओं पर चौतरफा बैठा है किसान आंदोलन करने को मजबूर केंद्र सरकार जबरन काला कानून थोप रही।सपा के वरिष्ठ नेता मुसाफिर यादव ने कहा कि 2022 में लोकतंत्र को बचाने के लिए एक जुट होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी जनता हिसाब-किताब चुकता करेंगी ।
चौपाल में सुधाकर यादव प्रधान श्याम कुंवर यादव प्रधान अच्छेलाल यादव कल्पनाथ यादव  गोरख यादव जंगबहादुर मौर्य डा प्रमोद यादव बिजय यादव देवेन्द्र कुमार मौर्य पंचदेव मौर्य,विनोद मौर्य सितारा देवी उमेश मौर्य नागेंद्र मौर्य रामाशंकर मौर्य दिनेश राजभर सुर्य भान यादव सुधीर यादव आदि लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की दुसमन बन गई सरकार अब कभी भी सत्ता में नहीं आयेंगी। अध्यक्षता सपा नेता कल्पनाथ यादव ने किया तथा संचालन नागेन्द्र मौर्य  ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद