पुलिस ने हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का किया खुलासा पकड़े गये लोग पहुंच गये जेल




उत्तर प्रदेश के वाराणसी के पॉश इलाके में चल रहे हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। पॉश इलाके में खुलेआम चल रहे सेक्स रैक्ट का खुलासा पुलिस ने सोमवार देर रात को किया। शहर के लालपुर पांडेयपुर थाना इलाके के नई बस्ती क्षेत्र में घर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन पुलिस रेड के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर 2 युवतियां और 2 युवक छत से कूदकर भागने में सफल रहे हैं।

ऐसे में पुलिस का कहना है कि वाराणसी की मनकला देवी और राधे पटेल के साथ चंदौली जिले के बृजेश मौर्य के साथ मिलकर  अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलाकर सेक्स के इस काला कारोबार को चलाया जा रहा  था। साथ ही सामने आई जानकारी के अनुसार, अलग-अलग राज्यों के छोटे शहरों से इन लड़कियों को अच्छे नौकरी के नाम पर वाराणसी  लाया जाता था। उसके बाद उन्हें देह व्यापार के दलदल में झोंक दिया जाता था।

वाराणसी में सेक्स के इस पूरे काले कारोबार की डीलिंग फोन पर होती थी। इन ग्राहकों को फोन पर लड़कियों की फोटो भेज उन्हें पसंद कराया जाता था।


लेकिन शहर के नई बस्ती स्थित इस घर के कमरे में उन्हें लड़कियां परोसी जाती थी। फिर समझौते के आधे पैसे लड़कियों को दिए जाते थे। जबकि आधे की हिस्सेदारी इन तीनों की होती थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुासर, सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान घर के कमरे से आपत्तिजनक सामान बरमाद हुए हैं। स्थानीय पुलिस इस मामलें में पकड़े गए तीनों आरोपियों को अनैतिक देह व्यपार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील