पुलिस उत्पीड़न से परेशान महिला ने न्याय के लिए एसपी से लगाई गुहार
न्याय न मिलने पर पूरे परिवार सहित आत्महत्या की दी धमकी
जौनपुर। खेतासराय थानाक्षेत्र की मानिकला गांव की रहने वाली अजीजुन निशा पत्नी फारुख ने एसपी राजकरन नैय्यर से मुलाकात कर अपने पुत्र अफसर सहित परिजनों की सलामती एवं न्याय के लिए गुहार लगाया है। एसपी को दिये गये शिकायत पत्र में आजीजुन निशा ने स्थानीय थाने की पुलिस सहित पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के बरदह, कप्तानगंज, गम्भीरपुर, देवगांव, अहिरौला थाने की पुलिस पर भी प्रताड़ित करने और झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया है। आजीजुन निशा ने बताया कि सन 2019 में पुलिस द्वारा उसके बेटे अफसर को घर से ले जाकर फर्जी मुकदमें में गम्भीर धाराओं में फंसाकर जेल भेज दिया गया। जनवरी 2020 में आजमगढ़ की बरदह थाने की पुलिस ने गैंगस्टर के तहत कार्रवाई कर दिया। जबकि मेरा बेटा निर्दोष है। हमलोगों ने किसी तरह जमीन गिरवी रखकर जमानत कराया और रोजी रोटी के लिए बेटे को परदेश भेज दिया, जब जब तारीख पड़ती है वह हाजिर हो जाता है । इसके बावजूद खेतासराय थाने की पुलिस और आजमगढ़ की कप्तानगंज, बरदह, अहिरौला, गम्भीरपुर, देवगांव, अहिरौला पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीट खोलने, गैंगस्टर, गुण्डाएक्ट ,110 जी की कार्रवाई, व ईनामिया की कार्रवाई हेतु धमकी दी जाती है। जबकि मेरे बेटे के ऊपर पहले कोई मुकदमा नहीं था, वह निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। पुलिस ने पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया है। रात बिरात घर पर पुलिस पहुंचकर धकमाने व प्रताड़ित करने लगती है। घर में सयानी बहन बेटियां हैं पुलिस की कारवाई से पूरा परिवार भयग्रस्त हो जाता है। एसपी से गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की है। न्याय न मिलने की स्थित में पूरा परिवार आत्महत्या को मजबूर होगा।
Comments
Post a Comment