जौनपुर जंक्शन से अकबरपुर तक जल्द होगा रेलवे लाइन का दोहरी करण - महाप्रबंधक



जौनपुर। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जौनपुर जंक्शन के निरीक्षण कार्यक्रम के तहत उन्होंने स्टेशन परिसर तथा प्लेटफार्म सहित रेलवे कालोनी का भी निरीक्षण करते हुए  साफ सफाई का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जौनपुर जंक्शन पर प्लेटफार्म 5 का विस्तार किया जायेगा। साथ ही अब एक नया प्लेटफार्म निर्मित किया जाएगा।
खबर है कि प्लेटफार्म नम्बर 1 पर सैलून से उतरते ही जीएम आशुतोष गंगल अपनी पूरी टीम के साथ प्लेटफार्म के पूर्वी छोर तक गये। वहां फुट ओवरब्रिज देखा। इसके बाद उन्होंने कहा कि यहां दो और फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव पास हो गया है। टेंडर की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो गई है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था ब्रिज बनाने का कार्य शुरू करेगी।
जीएम आशुतोष गंगल ने बताया कि जौनपुर जंक्शन से शाहगंज व अकबरपुर तक रेलवे लाइन का दोहरीकरण शीघ्र शुरू होगा। इस मौके पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार लोहाटी, डीआरएम लखनऊ सतीश त्रिपाठी, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर मनोज गर्ग, मुख्य परिचालन प्रबंधक, पीसीएमटीई, सीएमई प्रोजेक्ट इंजानियर आदि रहे।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?