भाजपा दक्षिणी ने संगोष्ठी करके शिखर पुरूष वाजपेयी जी को किया याद



 जौनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में विकास एवं सुशासन के नये मापदण्ड तय किये। शुचिता की राजनीति के पर्याय अटल जी ने राजनीति में मर्यादाओं का पालन किया। यह देश सदैव उनके राष्ट्रवादी विचारों से प्रेरणा लेता रहेगा। उक्त बातें नगर के सरस्वती बाल मन्दिर उमरपुर में रविवार को आयोजित संगोष्ठी में पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बतौर मुख्य वक्ता कही। यह आयोजन भाजपा नगर दक्षिणी द्वारा वाजपेयी जी की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत किया गया। मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष खुशबू सिंह ने कहा कि भारत में अत्योदय और सुशासन के युग का प्रारम्भ करने वाले वाजपेयी जी की राष्ट्रसेवा और कर्तव्यनिष्ठा हम सबके लिये हमेशा प्रेरणा का कार्य करेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी की प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए एक ऐसे भारत की संकल्पना थी जो भारत भय, भूख,अभाव और निरक्षरता से मुक्त हो। ऐसे भारत के नवनिर्माण के लिए किए गए उनके प्रयासों को आज केंद्र की मोदी सरकार निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सुबाष कुशवाहा ने बाजपेयी जी को याद करते हुए कहा कि अपने कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में अटल जी ने पूरे विश्व में भारतवर्ष को अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य किया। श्याम मोहन अग्रवाल व नीरज सिंह जी ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक समृद्ध, सशक्त और वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए उनके द्वारा किए प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा। नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि कवि हृदय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने से लेकर स्वर्णिम चतुर्भुज योजना व ग्रामीण रोजगार सृजन जैसे महत्वपूर्ण व उल्लेखनीय कार्य किए। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने की।  संचालन नगर महामंत्री सतीश सिंह त्यागी ने किया। अन्त में नगर महामंत्री राजेश गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, रविन्द्र सिंह राजू दादा,भूपेंद्र सिंह,रोहित सिंह, सुधांशु सिंह, बसंत प्रजापति, अभिषेक श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, राजेश कन्नौजिया, संदीप जायसवाल, अजय सेठ, पतजंलि पाण्डेय, दीपक मिश्रा, रीता पटेल, अरविन्द गुप्ता, नगर आईटी संयोजक हर्ष मोदनवाल,श्रवण मौर्य, जगमेन्द्र निषाद, सभासद विपिन सिंह,श्रीकांत श्रीवास्तव "एडवोकट",रत्नेश मौर्य, गौरव जायसवाल, जटा शंकर त्रिपाठी, माया सेठ, मिलन श्रीवास्तव, शैल साहू, सुशील सिंह,सरस गोंड, अनुराग श्रीवास्तव, राजेश सोनकर, पंकज गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, सुमित शुक्ला,सुनीत प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप गुप्ता, राम आसरे मोदनवाल, धर्मेन्द्र मौर्य, शिव कमाल मौर्य, दीपक साहू,प्रमोद सिंह, बृजेश पटेल, अश्वनी निषाद, कुलवन्त मौर्य, कुन्दन मौर्य, लल्लू राम सोनकर, प्रदीप तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, शशांक श्रीवास्तव,सुधांशु विश्वकर्मा,रवि शर्मा,अंकित गुप्ता, अंकित सिंह, बंटी अग्रहरि, महेन्द्र गुप्ता, सुलभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,