अपनी लेखनी से हमेशा सुर्खियों में रहते थे गौरव उपाध्याय


जौनपुर। तरुणमित्र समाचार पत्र के उप संपादक गौरव उपाध्याय का शनिवार को दोपहर साढ़े बारह बजे बीमारी के चलते निधन हो गया। वह लगभग 38 वर्ष के थे। लीवर में संक्रमण होने पर उन्हें परिजन द्वारा दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया गया था। चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें पिछले दो सप्ताह से गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। आज दोपहर जैसे ही उनके अंतिम सांस लेने की खबर मिली जिले के पत्रकारों समेत शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गयी। आवास पर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। उन्हें लोगों ने एक निर्भिक एवं साहसिक पत्रकार बताया। उनका शव दिल्ली से सडक़ रास्ते एम्बुलेंस से देर रात्रि आवास जोगियापुर ले जाया गया। शव पहुंचते ही घर के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। परिजन के करुण क्रंदन से उपस्थित लोगों की भी आँखे नम हो गयी। उनका अंतिम संस्कार रविवार को पंचहटिया स्थित आदि गंगा गोमती के रामघाट पर किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,