अन्तिम व्यक्ति की खुशहाली के लिए भाजपा पंचायत चुनाव में सहभागिता करेगी - विजय बहादुर पाठक


जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी की एक अहम बैठक पंचायत चुनाव को लेकर नगर स्थित एक होटल में हुईं। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया।  इस दौरान मुख्य अतिथि एवं प्रदेश पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार से अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक खुशहाली और विकास पहुंचाने के लिए पार्टी पंचायत चुनावों में सहभागिता करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के बारे में सोचती है। पंचायत चुनाव के माध्यम से ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण भी हो सकेगा जो राष्ट्र निर्माण व विकास के लिए कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे पंचायत चुनावों में अपनी भूमिका का निर्वहन करें, उन्होंने आगे कहा कि सपा-बसपा ने पंचायत चुनावों में बाहुबली और धनाढ्य लोगों को सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव जितवाया है इससे भ्रष्टाचार बढ़ा है। अब आगामी पंचायत चुनावों में ऐसे लोग जीतकर आए जिनका लक्ष्य अपने क्षेत्र व गांवों के विकास के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान करना हो।पंचायत चुनाव को लेकर हुईं इस पहली बैठक में जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख पदों पर चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई। बैठक में  मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी पंचायत चुनाव एव विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक के साथ जौनपुर और मछलीशहर के जिला पदाधिकारियों, मण्डल अध्यक्ष व, ब्लॉक संयोजक, जिला पंचायत वार्ड प्रमुख के साथ पंचायत चुनाव की व्यूह रचना पर गहन मंथन किया गया।
बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप पटेल ने उपस्थित प्रतिनिधियों से कहा कि वे पार्टी संगठन की योजना के अनुसार पंचायत चुनावों को लेकर मंडल, जिला, ब्लॉक स्तर तक अभी से संगठनात्मक ढांचा सुदृढ़ करने में जुटें।  मछलीशहर जिलाध्यक्ष रामविलास पाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी पंचायत चुनाव ब्रह्मदेव मिश्र, सह संयोजक सुभाष कुशवाहा, सुनील तिवारी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, जिला महामंत्री सुशील मिश्रा, पीयूष गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, अमित श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंघानियां, किरण श्रीवास्तव, राजु दादा, राज पटेल, सन्दीप सरोज, मनोज दुबे, कमलेश सिंह, सुरेन्द्र सिंह, श्रीप्रकाश शुक्ल, श्याम दत्त दुबे, जयेश सिंह, राजेश सोनकर, जिला पंचायत सदस्य वरुण सिंह, विनीत शुक्ला, रोहन सिंह, अनिल गुप्ता, इन्द्रसेन सिंह, विपिन द्विवेदी, प्रमोद प्रजापति, जौनपुर और मछलीशहर के मण्डल अध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहें। 

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?