शिक्षक नेता पर बारात में चली गोली,हालत गम्भीर वाराणसी में उपचार जारी
जौनपुर । सरकार प्रदेश में कानून का राज होने का लगातार दावा कर तो रही है लेकिन सरकारी दावे का असर कहीं भी नजर नहीं आ रहा है। अपराधी बेखौफ जब जहां चाहते हैं अपराधिक घटना को अंजाम दे कर आसानी से निकल जा रहें हैं। अब तो भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी गोलियां चलने लगी है। जी हां हम बात कर रहे हैं
जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव की जहां पर आई बरात में बदमाशों ने एक शिक्षक नेता को गोली मारकर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस अब अंधेरे में तीर चला कर छानबीन करने का दावा कर रही है।
बतादे बीती रात को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के देवापार गांव निवासी एवं जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मड़ियाहूं ब्लाक अध्यक्ष रायसाहब यादव 48 एक बरात में शामिल होने जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव गए थे। बरात सिरकोनी क्षेत्र के इजरी धौरहरा गांव निवासी अनिल यादव के घर से गई थी। बताया जा रहा है कि बरात में ही शामिल कुछ अराजक तत्वों से रायसाहब का किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।
Comments
Post a Comment