यूपी में स्ट्रेन का पहला केस मिलते स्वास्थ्य विभाग हुआ सतर्क, निर्देश विदेश से आने वाले सूचना दे
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार ने आम जनमानस को अवगत कराया है कि कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन यूरोप एंव अन्य देशों में पाया जा रहा है जिसको सज्ञान में लेते हुए सरकार के आदेशानुसार 08 दिसम्बर से आये हुए सभी विदेशी यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी आने की सम्पूर्ण जानकारी इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर जो कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर के प्रथम तल पर स्थिति है के दूरभाष न0-05452260666, 05452260501 एंव कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी जौनपुर के करोना कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर - 9569434388 पर देने का कष्ट करें।
यूनाईटेड किगंडम की यात्रा कर आये हुये भारतीय एंव विदेशी यात्री के माध्यम से भारत में कोरोना वायरस दूसरे स्ट्रेन फैलने की सम्भावना है। इसलिए उपरोक्त देशों के भ्रमण या प्रवास के उपरान्त भारत में आने वाले सभी यात्रियों की सैम्पलिंग एंव 28 दिन तक निगरानी की जा रही है । ऐसे यात्रियों की स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन चिकित्सकीय लक्षण एंव स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी ली जाती है । किसी भी ऐसे व्यक्ति जिन्हे बुखार, खाॅसी एंव साॅस सम्बन्धित कोई भी तकलीफ होने पर तत्काल उन्हे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने एंव जाॅच सेम्पल एकत्र कर निर्धारित लैब में भेजने की व्यवस्था की गयी है।जनपद स्तर पर एम0सी0एच0 विगं जिला चिकित्सालय में कोरोना वायरस के ग्रसित मरीजों के लिए पृथक वार्ड एंव अन्य आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था कर ली गयी है । इस रोग के संक्रमण के सम्बन्ध में किसी भी भ्रामक प्रचार से न घबरायें । इस सम्बन्ध में कोरोना वायरस से बचाव हेतु हेल्थ एडवाइजरी के अनुसार ऐसे यात्री भारत में आने के बाद 28 दिवसों के लिए सामाजिक कार्यक्रम एंव सार्वजनिक स्थल पर जाने से परहेज करें और अपने घर के किसी हवादार कमरे मे रहे और कम से कम लोगों के सम्पर्क में आये एंव बुखार खाॅसी व साॅस में तकलीफ होने पर तत्काल निकटम सरकारी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करने की सलाह दी जाती है। कोविड जाॅच हेतु आपके निकटम सामु0स्वा0केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध है जिसकी जानकारी ‘‘ मेरा कोविड केन्द्र‘‘ एप के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।
Comments
Post a Comment