कोरोना वैक्सीन की समीक्षा में सचिव का निर्देश गाइड लाइन का कड़ाई से हो पालन


जौनपुर । सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कोविड-19 की स्थिति तथा  वैक्सीनेशन की समीक्षा की गयी । समीक्षा में नोडल अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन अवश्य किया जाय तथा वैक्सीनेशन का उपयोग शासन के निर्देशानुसार किया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने हेतु लगाये गये स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को विधिवत प्रशिक्षण दिया जाय।
 बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार ने बताया कि जनपद में वैक्सीन स्टोर, कोविड वैक्सीन के रख-रखाव हेतु तैयार कर लिया गया है एवं राज्य स्तर से प्राप्त 04 आई0एल0आर0 मशीने स्थापित कर संचालित कर दी गयी हैं। अन्य कोल्ड चेन लाजिस्टिक, कोल्ड बाक्स, वैक्सीन कैरियर, आईस पैक की प्रचुर मात्रा में सभी उपलब्धता पूर्ण कर ली गयी है। वैक्सीन लगाने हेतु  9 लाख 16 हजार ए0डी0 सीरिंज प्राप्त कर लिया गया है। वैक्सीनेशन हेतु सभी वैक्सीनेटर एवं सहयोगी कर्मिंयों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ए0ई0एफ0आई0 मैनेजमेन्ट की सभी लाजिस्टिक उपलब्ध करा दी गयी है।
 प्रथम फेज में जनपद के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को जिनकी संख्या 13090 है, को टीका लगाया जायेगा। इन सभी लाभार्थियों का डाटा कोविड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करा दिया गया है। सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गयी है। नोडल अधिकारी द्वारा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी में रखी गयी 04 आई0एल0आर0 मशीनो तथा ए.डी. सिरिंज का भौतिक निरीक्षण भी किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील