भदोही में पीसीएस अधिकारी नीतू मौर्य के सौजन्य से गायत्री पीठ पर कम्बल वितरित

 

जौनपुर। गायत्री प्रज्ञा मंडल महिला मंडल जज कॉलोनी  में आज रविवार को प्रातः काल पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तत्पश्चात गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया । अशोक मौर्य की पुत्री और भदोही में पीसीएस अधिकारी के पद पर तैनात नीतू मौर्या द्वारा या कंबल गायत्री प्रज्ञा मंडल से बंटवाया गया इस अवसर पर  कंबल वितरण कार्यक्रम में  लगभग 200 असहाय लोगों में वितरण किया गया। 
प्रज्ञा मंडल के आयोजक देशबंधु पद्माकर मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं व सम्मानित नागरिकों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर सावित्री मौर्या संध्या सेठ दिनेश सेठ, कुमार सिंह अभिषेक मिश्रा गायत्री राय बाला सिंह निर्मला राय श्री कुमारी मिश्रा आनंद मिश्रा पूजा मिश्रा मुस्कान सेठ खुशी साहू चंदा साहू और संगीता साहू सेठ इतने अधिक अधिक लोग उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान किया और सभी ने सराहना किया कि गरीबों और असहाय की सेवा करने से हमें हमेशा अच्छा फल मिलता है

 आचार्य देशबंधु पद्माकर मिश्र जी ने कहा कि हमारा यह शरीर लोगों की सेवा के लिए बना है और हम निरंतर लोगों की सेवा करके अपने समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे और आचार्य देशबंधु पद्माकर मिश्रा जी ने यह भी नारा दिया कि हम बदलेंगे युग बदलेगा जाती पाती का भेद मिटा दो जौनपुर को तीर्थ बना दो इसी नारे के साथ बहुत ही अच्छे से गायत्री प्रज्ञा मंडल महिला मंडल गायत्री भक्ति ट्रस्ट पर यह कार्यक्रम का आयोजन हुआ और बहुत ही जमकर सभी लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद

वृक्षारोपण अभियान का जानें क्या है असली सच, आखिर रोपित पौध सुरक्षित क्यों नहीं बच सके

दादी के बयान के बाद पांच हत्याकांड में आया नया मोड़, भतीजा आखिर मोबाइल फोन बंद कर लापता क्यों है?