ईंट भट्ठा मालिकों से रायल्टी जमा करने के लिए विधिक कार्यवाही शुरू
जौनपुर। जनपद में ईंट भट्ठा संचालकों द्वारा रायल्टी जमा न करने पर अब प्रशासन ने अपनी नजर टेढ़ी करने का मन बना लिया है। साथ ही सम्बंधित पटल के बाबू को आदेश दिया गया है कि अगर ईंट भट्ठा संचालक रायल्टी जमा करने में हीला हवाली करते हैं तो विधिक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे हैं ईट भट्ठों की जानकारी प्राप्त की। पटल सहायक ने बताया कि जनपद में 615 भट्टे चल रहे हैं जिसमें अभी सभी की रॉयल्टी नहीं जमा हुई है, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो ईंट भट्टे वाले रॉयल्टी नहीं जमा कर रहे हैं उनको आरसी भेजें तथा आरसी भेजने के बाद भी अगर रॉयल्टी नहीं जमा करते हैं तो उनकी कुर्की करें।
Comments
Post a Comment