पीयू में मनायी गयी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती


क्विज में विवेक प्रथम, सोनी द्वितीय और विशाल को तृतीय पुरस्कार
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के फार्मेसी संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर क्विज प्रतियोगिता में विवेक यादव प्रथम, सोनू मौर्या द्वितीय और विशाल मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में सोनाली प्रथम, शुभम द्वितीय और गरिमा यादव को तृतीय पुरस्कार मिला। काव्य पाठ प्रतियोगिता में नेहा गुप्ता प्रथम, प्रवीण प्रजापति द्वितीय और पारस प्रसाद को तीसरे नंबर पर रहे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो .निर्मला एस.मौर्य ने पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में देश को असीम ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस अवसर पर छात्र अधिष्ठाता प्रो. अजय द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अटल जी के पद चिन्हों पर चलें तभी समाज और देश का भला हो सकेगा। समारोह का संचालन आयोजक सचिव डॉ. विनय वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विवेक कुमार पांडेय ने किया। इसके पूर्व अटल बिहारी जी की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने बनाने में छात्र स्वयंसेवक नेहा गुप्ता, प्रवीण प्रजापति, आकाश मिश्रा, सत्यार्थ प्रकाश, पारस प्रसाद की मुख्य भूमिका रहीl कार्यक्रम में प्रो .बीबी तिवारी, डॉ सौरभ पाल, राजीव कुमार, आलोक दास, झांसी मिश्रा, विजय बहादुर मौर्य, डॉ धर्मेंद्र सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह और शांति मिश्रा आदि उपस्थित  रहेl

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील