फरार चल रहा इनामी बदमाश गिरफ्तार पहुंचा सलाखों के पीछे



जौनपुर। थाना सरायख्वाजा की पुलिस ने आज पुलिस को चकमा देकर फरार चले रहे गैगेस्टर के इनामी बदमाश जोगेन्द्र चौहान पुत्र भारत चौहान निवासी सुल्तानपुर थाना सरायख्वाजा को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। 
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सरायख्वाजा थाने की पुलिस उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह को जरिये मुखबिर बदमाश को करंजाकला में होने की सूचना पर हमराहियों के साथ घेरा बन्दी करके इनामी बदमाश जोगेन्द्र चौहान को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।  उसे मु.अ.सं. 264/2020 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।     
गिरफ्तार अपराधीका अपराधिक इतिहास निम्न है 
1. मु0अ0सं0-264/20 धारा-3(1) गैगेस्टर एक्ट सरायख्वाजा जौनपुर।
2. मु0अ0सं0-204/19 धारा-147/149/324/302/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-95/19 धारा-323/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-153/19 धारा-147/149/323/504/506 भादवि सरायख्वाजा जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

स्वर्गीय श्री कपिल देव मौर्य के भाई श्री कैलाश नाथ मौर्य विधिक सलाहकार, शशांक और मनीष चुने गए जिला संगठन मंत्री

रोज कि दिनचर्या बनाता जा रहा है कैंसर का मुख्य कारण

इस साल समय से पहले दस्तक दे रही है गर्मी ! किसाने को हो सकता भारी नुकसान.