वाहः बहू ने आत्महत्या किया तो परिजन हो गये अभियुक्त,सास गयी जेल


जौनपुर। बहू ने पति से नाराज हो कर रात्रि के समय दरवाजा बन्द कर लिया आत्महत्या तो उसके मायके वालों की तहरीर पर थाने की पुलिस ने मृतका की सास को धारा 398A एवं 304/B सहित 3/4डीपी एक्ट का अभियुक्त बना कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
जी हाँ मामला थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित ग्राम गनापुर का है। इस गांव के निवासी अखिलेश चौहान नामक व्यक्ति की पत्नी अर्चना चौहान 24 साल पति के साथ मुम्बई जाना चाहती थी। पति द्वारा साथ न लेजाने पर पति को मुम्बई चले जाने के बाद अर्चना देवी अपने कमरे में रात्रि के समय साड़ी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। 
घटना की जानकारी परिजन और ग्रमीण को दूसरे दिन प्रातः हुईं पुलिस को सूचित कर बुलाया गया और लटकते शव को पुलिस के समक्ष उतारा गया। अर्चना के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों को दोषी बता कर उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 286/20 से दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज करने के पश्चात पुलिस सच तलाशने की जरूरत नहीं समझी और अनारा देवी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो गयी है। 
मजेदार बात यह है कि इस गिरफ्तारी के पश्चात पुलिस अपने वाह वाही का ढोलक भी बजा रही है। अब निर्दोष होने के बाद भी अनारा देवी एवं उसके परिजनों को कानून जाल में फंसना और अकारण दन्ड का भागीदार होना तय हो गया है। 

 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील