शिक्षक एम एल सी वाराणसी सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव का कब्जा



वाराणसी।  एमएलसी वाराणसी खंड शिक्षक कोटे की सीट पर सपा के लाल बिहारी यादव विजय दर्ज कराते हुए भाजपा से छीन कर कब्जा कर लिया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शिक्षक नेता ओम प्रकाश शर्मा  गुट के डा. प्रमोद कुमार मिश्र को 936 वोट से शिकस्त दी। लाल बिहारी को 7248 वोट तो वहीं मिश्र को 6830 वोट मिले। अंतिम में मिश्र के वोट अंतरण करने पर सपा के लाल बिहारी के वोट 518 और बढ़ गए। इस तरह वह अपने प्रतिद्वंद्वी से 918 वोट अधिक हासिल कर चुनाव जीत गए हैं। हालांकि जीत का कोटा पूरा न करने व प्रमोद मिश्रा की आपत्ति के कारण अभी परिणाम घोषित नहीं हुआ । लेकिन आयोग से अनुमति प्राप्त करने के पश्चात प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है । हालांकि  महज औपचारिकता ही बताया जा रहा है। शिक्षक सीट पर पिछले 10 साल से काबिज निवर्तमान विधायक भाजपा समर्थित  चेतनारायण सिंह मतगणना के प्रारंभ से अंत तक तीसरे स्थान पर ही बने रहे । वह मात्र 4858 मत ही पा सके। स्नातक सीट पर भी सपा बढ़त बनाए हुए थी। लाल बिहारी यादव 7766, प्रमोद मिश्रा 6830, चेतनारायण सिंह 4858, कृष्ण मोहन यादव 1621,डा. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल 783, धर्मेंद्र कुमार 191, डा. फरीद अंसारी 169, डा. बृजेश 530, रजनी 527, रमेश सिंह 1973, राजेन्द्र प्रताप सिंह 1444, संजय कुमार सिंह 100। इसी तरह स्नातक एम एल सी के चुनाव में सपा के आशुतोष सिन्हा भाजपा के केदार सिंह से आगे चल रहे थे। सूत्र की माने तो सपा दोनों सीटो पर काबिज होती नजर आ रही है। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद