गौरव की बात यहाँ से एनएसएस के डॉ संतोष पान्डेय बने टीम लीडर- कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य

गणतंत्र दिवस परेड शिविर के दल नायक नामित होने पर कुलपति ने दी बधाई

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अधीन संचालित राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार पान्डेय को गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तरांचल की टीम का दल नायक नामित किया है।राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अशोक सोती द्वारा इसके लिए पत्र प्रेषित किया गया है।

विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने डॉक्टर संतोष कुमार पान्डेय को दल नायक के रूप में चयनित होने पर बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के राष्ट्रीय सेवा योजना से संबद्ध कार्यक्रम अधिकारी को गणतंत्र दिवस शिविर के दल नायक के रूप में नामित किया गया है।




Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील