जिला बदर बदमाश शहर से हुआ गिरफ्तार फिर पहुंचा सलाखों के पीछे
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने आज शहर चहारसू चौराहा के निकट स्थित अशोक टाकीज के पास से जिला बदर अपराधी शहजादे पुत्र नजीर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध उप्र गुन्डा अधिनियम 10 के तहत मुकदमा अ.सं.513/20 से मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार कोतवाली पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तारी सुनिश्चित किया है।
शहजादे पुत्र नजीर निवासी अबीरगढ टोला थाना कोतवाली का आपराधिक इतिहास निम्न है
1. मु0अ0सं0 378/05 धारा 307/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
2. मु0अ0सं0 510/05 धारा 304बी भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
3.मु0अ0सं0 1705/07 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
4. मु0अ0सं0 1625/07 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
5. मु0अ0सं0 879/13 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर
6. मु0अ0सं0 182/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर
7. मु0अ0सं0 02/13 धारा 302/393 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
8. मु0अ0सं0 2777/14 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर
8. मु0अ0सं0 224/18 धारा 354/341/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
9. मु0अ0सं0 152/18 धारा 354/341/294/504/506/323 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
10. मु0अ0सं0 70/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जौनपुर
11. मु0अ0सं0 60/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली, जौनपुर।
Comments
Post a Comment