जिला बदर बदमाश शहर से हुआ गिरफ्तार फिर पहुंचा सलाखों के पीछे



जौनपुर।  थाना कोतवाली पुलिस ने आज शहर चहारसू चौराहा के निकट स्थित अशोक टाकीज के पास से जिला बदर अपराधी शहजादे पुत्र नजीर को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध उप्र गुन्डा अधिनियम 10 के तहत मुकदमा अ.सं.513/20 से मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है। 
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार कोतवाली पुलिस  जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। जिसके तहत निरीक्षक संजीव कुमार मिश्रा ने पुलिस बल के साथ गिरफ्तारी सुनिश्चित किया है।    
शहजादे पुत्र नजीर निवासी अबीरगढ टोला थाना कोतवाली का आपराधिक इतिहास निम्न है 
1. मु0अ0सं0 378/05 धारा 307/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
2. मु0अ0सं0 510/05 धारा 304बी भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
3.मु0अ0सं0 1705/07 धारा  307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
4. मु0अ0सं0 1625/07 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
5. मु0अ0सं0 879/13 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर
6. मु0अ0सं0 182/13 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर
7. मु0अ0सं0 02/13 धारा 302/393 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
8. मु0अ0सं0 2777/14 धारा 3(1) उ0प्र0 गुंडागर्दी नियंत्रण अधि0 थाना कोतवाली जौनपुर
8. मु0अ0सं0 224/18 धारा 354/341/323/504/506 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
9. मु0अ0सं0 152/18 धारा 354/341/294/504/506/323 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
10. मु0अ0सं0 70/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली, जौनपुर
11. मु0अ0सं0 60/19 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली, जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील