पिस्तौल के साथ शादी डान्सर अब पहुंचे हवालात के पीछे


जौनपुर। थाना चन्दवक पुलिस एवं ए0ओ0जी0  की संयुक्त टीम ने  बोड़सर के एक शादी समारोह में अवैध पिस्टल के साथ नाचने व हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों अभियुक्तों को  दो पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है। 


पुलिस सूत्र के अनुसार प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस  मुखबिर की सूचना पर मुर्खा नहर पुलिया के पास चन्दवक पुलिस व एस ओ जी टीम  के सहयोग से गत 8 दिसम्बर 20 को थाना चन्दवक अन्तर्गत ग्राम बोड़सर के  एक शादी समारोह में अवैध  असलहा लहराने संबंधी वायरल वीडियो होने पर कार्यवाही करते हुए वायरल वीडियो से संबंधित अभियुक्त 1. शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह नि0 पक्खनपुर थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़, 2. अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की है । अभियुक्त शिवा सिंह उर्फ सरकार पुत्र स्व0 हनुमान सिंह के कब्जे से एक अवैध  पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त अनुज सिंह पुत्र अनिल सिंह नि0 भौरा थाना केराकत जनपद जौनपुर के कब्जे से एक अवैध  पिस्टल मय चार जिन्दा कारतूस 7.65 बोर बरामद हुआ। उक्त के संबंध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,