कोरोना मरीजों में अब एक नया संक्रमण मिलने से चिकित्सक भी हैरान



डा वी के सिंह

कोरोना वायरस के नए लक्षणों ने एक बार फिर से दुनिया को हिला कर रख दिया है। आए दिन कोरोना मरीजों में कई नए-नए लक्षणों को लेकर दुनिया भर से ख़बरें सामने आ रही हैं। दुनिया भर से अलग- अलग एक्सपर्ट बीमारी के बाद पैदा हो रहे लक्षणों के बारे में बताते रहे हैं।

खबरों की माने तो एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद कुछ महीनों में गंभीर मानसिक रोग के लक्षण भी दिखाई दे रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इसके बारे में…

इस रिपोर्ट में अमेरिका की 42 वर्षीय फिजियोथेरेपिस्ट ने बताया कि एक मरीज़ में गंभीर मानसिक बीमारी के लक्षण दिखाई देने लगे। इस महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसे अपने बच्चों को मारने के ख्याल आने लगे थे। इस महिला ने आगे बताया कि वह अपने बच्चों से बेहद प्यार करती हैं। उन्हें यह बात बिलकुल समझ नहीं आ रही थी कि उनके मन में ऐसे ख्याल क्यों आ रहे हैं। जबकि इस महिला को कभी कोई मानसिक समस्या नहीं आई।

अमेरिका मनोवैज्ञानिक का कहना है कि ऐसे केस एक के बाद एक देखने को मिले। कोरोना संक्रमण के बाद लोगों में मानसिक बिमारियों के लक्षण सामने आने की कई ख़बरों ने रोज़ पकड़ा। अक्टूबर महीने में एक शोध में दावा किया गया था कि संक्रमित मरीजों में से अस्‍पताल में भर्ती हर 5 में से 4 मरीज के अंदर न्‍यूरोलॉजी से संबंधी लक्षण पाए गए हैं। जिसका सीधा मतलब ये हुआ कि कोरोना संक्रमण सीधा इंसानों के मस्तिष्क में  प्रवेश कर उन्हें कमज़ोर बना रहा है। इन लक्षणों में मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, भ्रम, चक्‍कर आना स्‍वाद का ना रहना शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई