बरसठी पुलिस के खिलाफ अधिवक्ता उत्पीड़न को लेकर वकीलों का प्रदर्शन ,जाने घटना का सच




जौनपुर। बरसठी पुलिस के खिलाफ जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ ने मोर्चा खोल दिया है। बीते बृहस्पतिवार से शुरू अधिवक्ताओं का आन्दोलन आज भी जारी रहा। न्यायालय में ताला बन्दी कराके अधिवक्ता संघ ने जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी बरसठी एवं पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किये है ।अधिवक्ता संघ ने चेतावनी दिया है कि जब तक पुलिस जनों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा। 

इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अध्यक्ष हरिश्चंद्र यादव एवं संचालन महामंत्री आनन्द मिश्रा द्वारा किया गया ।आन्दोलन में पूर्व अध्यक्ष गण एवं  तमाम बरिष्ट अधिवक्ताओं ने भाग लिया है। आरोप है कि बरसठी पुलिस ने अधिवक्ता विकास कुमार पाण्डेय एवं उनके परिजनों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। 


इस घटना के बाबत एक वीडियो वायरल हुआ जो पुलिस जनों और अधिवक्ता विकास कुमार पाण्डेय तथा परिवार के लोगों से बहस से जुड़ा हुआ है। वीडियो घटना की सच्चाई खुद ब खुद बयां कर रही है। जिसमें अधिवक्ता किस तरह से अधिवक्ता होने का धौंस देते नजर आ रहे है। पुलिस केवल थाने चलने की बात कर रही है। लेकिन इस घटना को लेकर अधिवक्ता संघ मुख्यालय पर ऐसा प्रदर्शन कर रहे है कि सारी गलती पुलिस की रही है। जो भी हो लेकिन पूरे मामले की गहन जांच की आवश्यकता है। ताकि सच के उपर चढ़ी चादर से पर्दा उठाया जा सकें। 

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद