जनपद में जल्द ही शिशु चिल्ड्रेन एवं बालिका गृह का होगा निर्माण - प्रोबेशन अधिकारी

  

"बाल अधिकार" मिशन शक्ति  के तहत संगोष्ठी

जौनपुर।  सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वाधान में "बाल अधिकार" मिशन शक्ति किशोर न्याय अधिनियम के तहत  संगोष्ठी का आयोजन जज कॉलोनी जौनपुर में किया गया  । इसमें मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने कहा कि बाल बंदी गृह में बालक के होने से रिकॉर्ड में कहीं भी बच्चे को अपराधी नहीं कहा जाता है बालक में सुधार की संभावनाएं विद्यमान रहती हैं जनपद में जल्द ही बाल  शिशु  चिल्ड्रन होम एवं  बालिका गृह का निर्माण कराया जाएगा राजकीय संप्रेक्षण गृह भी बनने की प्रक्रिया में लगभग है । वी सी पी सी, डी सी पी यू, सीपीसी का गठन हो चुका है उसे सक्रिय करने की सख्त जरूरत है सीडब्ल्यूसी, जेजेबी की बैठके निरंतर होती है  स्पॉन्सरशिप योजना के तहत निराश्रित बच्चों को जोड़ने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना है कोई बच्चा ठंड से मरने ना पाए उसकी देखरेख की जिम्मेदारी डीसीपीयू की है । कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने करते हुए कहा कि कोई भी बालक निराश्रित है पीड़ित है अपने अधिकारों से वंचित है जिला प्रशासन के साथ-साथ पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि उनकी जरूरतों को पूरा किया जाए खासतौर से ठंड से कोई बालक शिकार ना होने पाए, हमें लावारिस बाल श्रमिक बच्चों को योजनाओं से सीधा जोड़ना होगा उनके देखरेख की विशेष व्यवस्था करनी होगी । मनोज कुमार पाल समन्वयक मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान ने कहा कि जिले में डीसीपी सी और ब्लॉक में बीसीपीसी ग्राम में बीसीपीसी सुचारू रूप से   चले इसके लिए शासन के साथ-साथ जिला प्रशासन की भी जिम्मेदारी है कि कोई भी बालक बाल अधिकारों से वंचित ना हो । जूरी के  जज रहे डॉ दिलीप सिंह ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए किशोर न्याय अधिनियम पर विस्तार से उसकी कानूनी पहलुओं को बताया । 
इस अवसर पर सभाजीत द्विवेदी प्रखर गिरीश श्रीवास्तव गिरीश, प्रोफेसर राजेश कुमार , जन शिक्षण संस्थान के  राज्यप्रशिक्षक अखिलेश पांडे अमरीश  कुमार पांडे चाइल्ड लाइन से रजिया सुल्तान, फूलचंद भारती डाक जनसंपर्क अधिकारी, शालू पांडे , हिमांशु उपाध्याय, दिव्यांश उपाध्याय इत्यादि लोग संगोष्ठी में उपस्थित रहे  ।अंत में कार्यक्रम  आयोजक ने आए हुए सभी आगंतुकों आया अतिथियों का आभार व्यक्त किया  ।

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने एवं हर स्थित से निपटने के लिए बलवा ड्रील का हुआ अभ्यास,जाने क्या है बलवा ड्रील

जानिए इंजीनियर अतुल सुभाष और पत्नी निकिता के बीच कब और कैसे शुरू हुआ विवाद, आत्महत्या तक हो गई