पूर्वांचल के पढ़े लिखे लोगो ने संदेश दे दिया कि 2022 में क्या होगा: जगदीश नरायन राय
जौनपुर । शिक्षक व स्नातक एमएलसी खण्ड वाराणसी चुनाव में मिली जीत से सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है , लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दे रहे है । इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने दोनों निर्वाचित शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव व स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा को बधाई देते हुए मतदाताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि पूर्वांचल की पढ़ी लिखी , जागरूक जनता ने अपने मत के माध्यम से बता दिया कि अब जाति, धर्म की राजनीति देश मे नही चलेगी , बल्कि विकास के मुद्दे की राजनीति का समय आ गया है।
देश और प्रदेश में वही राज करेगा जो किसानों , गरीबो, युवाओं और छात्रों की समस्याओं का निस्तारण करते हुए सर्व समाज में खुशहाली लाएगा , हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हमेशा प्रदेश के विकास , किसानों की खुशहाली , बेरोजगारों को रोजगार देने के साथ हर वर्ग के लिए कार्य करते रहे हैं , जिसका परिणाम है कि बीजेपी के गढ़ में ही मतदाताओं ने बीजेपी की दोनों सीट छीनकर समाजवादी पार्टी को दे दिया है । यह साफ संदेश है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की जनता सपा के पक्ष में मतदान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करते हुए सत्ता की चाभी सौंपने जा रही है।
Comments
Post a Comment