पीयू पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रवेश 15 दिसंबर तक


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र ने बताया कि  15 दिसंबर तक एमए जनसंचार पाठ्यक्रम में  विद्यार्थी प्रवेश  ले सकते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी  समाचार  पत्र-पत्रिकाओं, टेलीविज़न, वेब पत्रकारिता, जनसंपर्क, विज्ञापन, वीडियो प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए एमए जनसंचार पाठ्यक्रम में प्रवेश ले. प्रवेश के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड है. पाठ्यक्रम चार सेमेस्टर में विभाजित है  जिसमें जनसंचार के विभिन्न विषयों को समाहित किया गया है. 


उन्होंने कहा कि  विभाग के पूर्व छात्र देश के बड़े मीडिया समूहों में पत्रकार से लेकर संपादक के पदों पर  अपनी सेवा दे रहे हैं। राष्ट्रीय से  क्षेत्रीय पत्रकारिता में विभाग के विद्यार्थियों ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि एमए जनसंचार पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्वर्ण पदक के साथ ही साथ अमर उजाला के नवोन्मेषक स्व अतुल माहेश्वरी के नाम पर अमर उजाला फाउंडेशन के द्वारा स्वर्ण पदक दिया जाता है.


Comments

Popular posts from this blog

भाजपा की प्रेस वार्ता में मुद्दे से हट कर सवाल करने पर मंत्री और पत्रकार के बीच झड़प, एक दूसरे पर आरोपो की बौछार

स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर बदमाश लूट लिए आभूषण भरा बैग, पुलिस छानबीन में जुटी

भीषण सड़क हादसा: पांच लोगो की दर्दनाक मौत, तीन गम्भीर रूप से घायल उपचार जारी