नौकरी के लिये बेरोजगार ने कर दिया अपने पिता की हत्या


 देश में बेरोजगारी की समस्या इतनी गहरी हो गयी है कि अब बेटा नौकरी पाने के लिए अपने पिता के हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगे हैं। जिसके चलते अपराध की संख्या भी बढ़ती जा रही है। कुछ ऐसी ही घटना घटित हुई है झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले में जिसमें 35 वर्षीय बेरोजगार शख्स ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी, ताकि उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल जाए।

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिले के बरकाकाना स्थित सीसीएल की सेंट्रल वर्कशॉप में प्रमुख सुरक्षा गार्ड के तौर पर तैनात 55 वर्षीय कृष्णा राम गुरुवार को मृत मिले थे और उनका गला रेता गया था। उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (सीडीपीओ) प्रकाश चंद्र महतो ने संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को बताया कि राम के 35 वर्षीय बेटे ने बुधवार रात को बरकाकाना में उनके क्वार्टर में उनकी गला रेत कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जुर्म में इस्तेमाल छोटा चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने दावा किया कि राम के बड़े बेटे ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने अपने पिता की हत्या इसलिए की ताकि उसे सीसीएल में अनुकंपा आधार पर नौकरी मिल जाए। पुलिस ने बताया कि सीसीएल के प्रावधानों के अनुसार, अगर सेवा के दौरान किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके कानूनी आश्रित को नौकरी दी जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

सरस्वती विद्या मंदिर में प्रतिभा अलंकरण एवं वार्षिक परीक्षाफल पर वितरण समारोह

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव की पहल से जौनपुर को मिली सौगात, 1.61 अरब की लागत से सड़कों का होगा चौड़िकरण

जौनपुर: जिला अस्पताल में 56 सुरक्षा कर्मियों की सेवा समाप्त,