बहन की डोली उठाने की तैयारी कर रहे युवकों मौत से पसरा मातमी सन्नाटा



जौनपुर। मौत किसे कब अपने ग्रास में ले ले यह कहना कठिन है बहन की डोली सजाने और विदा करने का अरमान संजोये दो युवको की सड़क दुर्घटना में मौत ने उक्त बातों को चरितार्थ कर दिया है। जिस घर में खुशियाँ आने वाली थी आज उस घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। जी हां जनपद के थाना नेवढ़िया क्षेत्र स्थित  भाऊपुर चौकी अंतर्गत अटरिया गांव के पास आज  दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने के कारण एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार होमगार्ड की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार भाईलाल गौतम पुत्र मिनाराम निवासी हथेरा थाना नेवढ़िया उम्र 45 एवं धर्मेन्द्र गौतम पुत्र नन्हेलाल निवासी तेजगढ़ थाना मड़ियाहूं उम्र 30 वर्ष दोनो के घरों में दो दिन बाद शहनाई बजने वाली थी । निमंत्रण लेकर पूरेलाल गांव रिश्तेदारी निमंत्रण दे कर अपाचे मोटरसाइकिल से जमालापुर से बाबतपुर की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रहे होमगार्ड रमाशंकर पुत्र रामलखन 40 निवासी गढ़वा थाना रामपुर की अटरिया गांव के पास दोनों बाइक सवारों में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना जोरदार था कि अपाचे बाइक पर सवार दोनों युवक मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि होमगार्ड दुर्घटना से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 108 एंबुलेंस से सीएचसी रामनगर भेजा गया जहां से उन्हें गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों में मातम पसर गया है। घटनास्थल भाऊपुर चौकी की पुलिस मौके पर तुरंत पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई हेतु शव को नेवढ़िया थाने भिजवा दिया है।    

Comments

Popular posts from this blog

इंजीनियर आत्महत्या काण्ड के अभियुक्त पहुंच गए हाईकोर्ट लगा दी जमानत की अर्जी सुनवाई सोमवार को फैसले का है इंतजार

अटल जी के जीवन में 'हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा"की थी स्पष्ट क्षलक -डा अखिलेश्वर शुक्ला ।

पृथ्वीराज चौहान के वंशजों ने वापस ली याचिका ,हाईकोर्ट ने नए सिरे से जनहित याचिका दाखिल करने की दी अनुमति,जानें क्या है विवाद